Pune के प्रफुल्ल ने बनाया ChatGPT का नया अवतार , GPT-4o हुआ लॉन्च

तेजी से बढ़ रही AI की दुनिया में हम भारतीय भी पीछे नहीं हैं। हमारे ही देश के एक युवा शोध वैज्ञानिक ( research scientist ) ने एक बेहतरीन कमाल कर दिखाया है। आइए जानते हैं उनके बारे में....

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
chatfgpt
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हम सब जानते है कि चैट जीपीटी ( chat gpt ) का नया अवतार GPT-4o हाल में लॉन्च हुआ है। इसे डेवलप करने में भारत के स्टूडेंट प्रफुल्ल धारीवाल का नाम आ रहा है। दरअसल OpenAI के सैम ऑल्टमैन ने उसकी प्रशंसा की है। प्रफुल्ल धारीवाल ( Prafull Dhariwal ) ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( Massachusetts Institute of Technology ) से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है। हालांकि वो अब वह मई 2016 में OpenAI में काम कर रहे हैं।

जानें कौन है OpenAI के सीईओ 

जानकारी के मुताबिक openAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन है। उन्होंने ही कंपनी के एक शोध वैज्ञानिक ( research scientist  )  प्रफुल्ल धारीवाल को जीपीटी-4ओ बनाने का श्रेय दिया है। हालांकि ये सभी प्रफुल्ल कि मेहनत से हो पाया है।

प्रफुल्ल धारीवाल ने क्या कहा 

GPT-4o लॉन्च के बारे में बात करते हुए प्रफुल्ल धारीवाल ने एक्स पर लिखा जीपीटी-4ओ ( ओमनी के लिए ओ ) ओमनी टीम से बाहर आने वाला पहला मॉडल है। ओपनएआई का पहला मूल रूप से पूरी तरह से मल्टीमॉडल है। लेकिन मैं अपनी कुछ खास टीम के सदस्यों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस शानदार मॉडल को भी संभव बनाया है।

जानिए कौन है प्रफुल्ल धारीवाल

प्रफुल्ल धारीवाल ने साल 2009 में भारत सरकार से राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति जीती थी और चीन में अंतरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान ओलंपियाड में स्वर्ण पदक भी जीत चुके हैं। 2012 और 2013 में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय गणितीय ओलंपियाड और अंतर्राष्ट्रीय भौतिकी ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीते और 2013 में उन्हें वार्षिक अबासाहेब नरवाने मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

chat gpt चैट जीपीटी OpenAI GPT-4o प्रफुल्ल धारीवाल Prafull Dhariwal Massachusetts Institute of Technology