पंजाब कांग्रेस में घमासान: CM अमरिंदर के खिलाफ 40 MLA, आज विधायक दल की बैठक

author-image
एडिट
New Update
पंजाब कांग्रेस में घमासान: CM अमरिंदर के खिलाफ 40 MLA, आज विधायक दल की बैठक

पंजाब कांग्रेस की सियासत में फिर से घमासान शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ 40 विधायकों ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने शनिवार, 18 सितंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई है। ये बैठक शाम 5 बजे होनी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने खेमे के विधायकों के साथ दोपहर 2 बजे मीटिंग करेंगे।

विधायक दल की बैठक

विधायक दल की बैठक में पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत  भी शामिल होंगे। इसमें दो केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन और हरीश चौधरी भी मौजूद रहेंगे। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी ट्वीट कर कहा, कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर 18 सितंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। पंजाब कांग्रेस के महासचिव परगट सिंह ने स्वीकार किया कि विधायकों ने हाई कमान को लिखी चिट्ठी थी जिसके चलते शनिवार,18 सितंबर को CLP की बैठक बुलाई गई ।

पंजाब के लोगों को चाहिए नया सीएम

परगट सिंह ने कहा कि ये अहंकार का सवाल नहीं है। विधायक लंबे समय से बैठक की मांग कर रहे थे। कांग्रेस में किसी तरह की गुटबाजी नहीं है और किसी भी तरह का एजेंडा विधायकों तक नहीं पहुंचाया गया है। सिर्फ उनको कांग्रेस दफ्तर में आने और बैठक में भाग लेने के लिए कहा गया है। सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा ने ट्वीट कर लिखा कि 2017 में पंजाब ने हमें 80 विधायक दिए थे लेकिन दुख की बात तो ये है कि कांग्रेस पार्टी एक अच्छा मुख्यमंत्री पंजाब को नहीं दे पाई। पंजाब के लोगों का दुख-दर्द समझते हुए अब समय आ गया है कि मुख्यमंत्री का चेहरा बदला जाए। 

The Sootr द सूत्र क्या पंजाब के cm बदले जाएगे