NEW DELHI. अजनाला कांड के बाद से पंजाब पुलिस खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। अमृतपाल के 9 करीबियों के आर्म्स लाइसेंस रद्द करने की बात की जा रही है। कुछ दिन पहले लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के बाद जिस तरह से अमृतपाल और उसके करीबियों ने जमकर हंगामा किया था, उसे देखते हुए पंजाब पुलिस पर सख्त कदम उठाने को लेकर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था। अब उसी कड़ी में हथियारों के लाइसेंस रद्द करने की जानकारी सामने आ रही है।
पुलिस जमीनी तैयारी में लगी, कभी भी कर सकती है बड़ी कार्रवाई
पंजाब पुलिस ने जिला प्रशासन को एक चिट्ठी लिखी है। उस चिट्ठी में जोर देकर कहा गया है कि अमृतपाल के 9 करीबियों के हथियारों के लाइसेंस रद्द किए जाएं। ये भी कहा गया है कि पहले भी जो हथियार दिए गए थे, वो आत्मरक्षा के लिए दिए गए थे। अब कब तक ये लाइसेंस रद्द किए जाएंगे, अभी साफ नहीं है। लेकिन जल्द ही अमृतपाल और उसके करीबियों पर और एक्शन हो सकते हैं। कुछ दिन पहले ऐसे इनपुट भी मिले थे कि अमृतपाल पर हमला कर पंजाब में कानून व्यवस्था को खराब किया जाएगा। असल में ऐसे इनपुट मिले थे कि कुछ एंटी नेशनल एलीमेंट अमृतपाल पर हमला कर सकते हैं। उस पर हमला कर कानून व्यवस्था को चुनौती देने की साजिश थी। पंजाब पुलिस को इस इनपुट की जानकारी दे दी गई थी और जमीन पर मुस्तैदी और ज्यादा बढ़ गई थी। इसके अलावा खुफिया एजेंसियों ने WDP के सभी जिला अध्यक्षों की फंडिंग पर नजर रखने को भी कहा था।
ये भी पढ़ें...
अमृतपाल के करीबियों पर पैनी नजर
अब उस इनपुट के बाद अमृतपाल के करीबियों पर भी पैनी नजर रखने की तैयारी है। अगर उसके साथियों के हथियारों के लाइसेंस रद्द होते हैं, ऐसे में उसका संगठन काफी कमजोर हो जाएगा और फिर फंडिंग इकट्ठी करना मुश्किल रहेगा। इस बात को पंजाब पुलिस समझती है, ऐसे में सबसे पहले हथियारों के इस नेटवर्क को ही ध्वस्त करने की तैयारी है।
लवप्रीत तूफान को इसलिए लिया हिरासत में
बताया गया कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों पर चमकौर साहिब निवासी वरिंदर सिंह को अगवा करने और मारपीट करने का आरोप लगा था। बरिंदर सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि अमृतपाल सिंह के साथियों ने उसे अजनाला से अगवा कर लिया था और एक अज्ञात स्थान पर ले गए जहां उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। शिकायत पर पुलिस ने अमृतपाल सिंह और समर्थकों पर केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने अमृतपाल के करीबी लवप्रीत तूफान को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।
लवप्रीत तूफान से देर तक पूछताछ से नाराज थे करीबी
लवप्रीत तूफान से कई घंटों की पूछताछ ने अमृतपाल के करीबियों को नाराज कर दिया था और फिर पुलिस थाने का घेराव किया गया था। बाद में कोर्ट ने जब लवप्रीत की बेल का आदेश दिया, तब जाकर जमीन पर स्थिति नॉर्मल हुई, लेकिन उस एक घटना के बाद से अमृतपाल सुर्खियों में आ गया है। उसके कई और दुश्मन बन गए हैं। उसके बहाने पंजाब में कानून व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश रचने की संभावना जताई जा रही है।