बिग बॉस OTT 2 विनर एल्विश यादव का कंट्रोवर्सी ( Elvish Yadav Controversy )से गहरा नाता है। आए दिन एल्विश यादव किसी न किसी विवाद में फंस जाते हैं। एक बार फिर से Youtuber को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एल्विश यादव को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इस बात की जानकारी खुद एल्विश ने एक ट्वीट के जरिए दी है।
ये भी पढ़े...
अब इलाज के लिए नहीं करना होगा इंतजार, तीन घंटे में होगा कैशलेस क्लेम सेटल
एल्विश के पोस्ट से मचा बवाल...
एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 'ऑल आईज ऑन राफा' ट्रेंड के समान एक टेम्पलेट पोस्ट किया, लेकिन इसमें लिखा था 'ऑल आईज ऑन पीओके'। उनके इस पोस्ट को देखकर जहां कुछ लोग यूट्यूबर का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों को उनके पोस्ट से मिर्ची लग गई है। केवल इतना ही नहीं कई लोग सोशल मीडिया पर एल्विश यादव को जान से मारने की धमकी भी दी है। एक यूजर ने लिखा, तुझे क्या लगता है कि तू राफा की जगह पीओके लिखेगा तो कूल लगेगा। तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, कुर्बानी आ रही है।
I Condemn Killings Of Human Beings Irrespective Of Their Religions Still My Eyes On POK pic.twitter.com/cLAQGMw69y
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) May 29, 2024
क्या है पूरा मामला
एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 'ऑल आईज ऑन राफा' ( All Eyes on Rafah )ट्रेंड के समान एक टेम्पलेट पोस्ट किया, लेकिन इसमें लिखा था 'ऑल आईज ऑन पीओके'। एक अन्य पोस्ट में एल्विश ने उन लोगों की आलोचना की जो 'राफा पर सबकी नजरें वाली कहानियां साझा कर रहे थे। पोस्ट में सवाल किया गया कि पीओके में हिंदू महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के जबरन धर्मांतरण, बलात्कार और हत्याओं के बारे में मशहूर हस्तियां और आम जनता चुप क्यों है। एल्विश ने भी ट्विटर पर यही टेम्पलेट शेयर करते हुए लिखा, मैं लोगों की हत्या की निंदा करता हूं। चाहे उनकी कोई भी वजह हो। उन्होंने कहा, मैं अपने धर्म के बारे में नहीं जानता। हालांकि, मेरी नजर अभी भी पीओके पर है।
thesootr links