पाकिस्तान के मशहूर संगीतकार राहत फतेह अली खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पूर्व प्रबंधक की ओर से मानहानि की शिकायत पर सोमवार 22 जुलाई को दुबई में उन्हें गिरफ्तार किया गया। राहत फतह अली खान ने कई भारतीय फिल्मों में भी आवाज देते रहे हैं। हालांकि, सिंगर ने सोशल मीडिया पर अपनी गिरफ्तारी की खबरों को नकारते हुए कहा कि लोग ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।
मैनेजर ने की थी मानहानि की शिकायत
राहत फतेह अली खान के खिलाफ उनके पूर्व मैनेजर सलमान अहमद ने मानहानि की शिकायत की थी। इसके बाद दुबई एयरपोर्ट से उन्हें अरेस्ट कर बुर्ज दुबई पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।
अफवाहों पर ध्यान न दें
इसी बीच राहत फतेह अली खान के सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कस्टडी की खबर को खारिज कर दिया है। इंस्टाग्राम हैंडल से सिंगर की टीम ने कहा कि राहत फतेह अली खान की गिरफ्तारी को लेकर चल रही खबरें फर्जी और निराधार हैं।
ऐसा कुछ भी नहीं है
राहत फतेह अली खान ने गिरफ्तारी की बात पर कहा है कि मैं दुबई में अपने गाने रिकॉर्ड करने के लिए आया हुआ हूं। सब ठीक है, मैं यही आपसे गुजारिश करूंगा कि ऐसी घटिया अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा दुश्मन सोच रहे हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें