SRINAGAR. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 19 जनवरी को जम्मू-कश्मीर पहुंच गई। फिलहाल राहुल कठुआ में हैं। यहां राहुल जैकेट में दिखे। भारत जोड़ो यात्रा के 125 दिन हो चुके हैं। ये पहली बार है, जब राहुल गांधी ने जैकेट पहनी। दक्षिण भारत को छोड़ दें तो राहुल अब तक यात्रा में सिर्फ टी-शर्ट में ही नजर आए हैं। कठुआ में बारिश हो रही है, लेकिन लोगों में उत्साह बना हुआ है।
#WATCH | Bharat Jodo Yatra resumes from Kathua in Jammu & Kashmir on the 125th day of its journey; sees the participation of Shiv Sena (Uddhav Thackeray) leader Sanjay Raut today pic.twitter.com/Ve81omvQ5m
— ANI (@ANI) January 20, 2023
जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला ने राहुल का वेलकम किया था
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। 19 जनवरी की शाम पंजाब को जम्मू कश्मीर से जोड़ने वाले रावी पुल को पार कर यात्रा जम्मू-कश्मीर की धरती पर पहुंची। नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला, शिवसेना नेता संजय राउत, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने यात्रा का अभिनंदन किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा- आप किसी भी धर्म-जात के हों, बच्चे या बुजुर्ग हों, आप इस देश के हैं। मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं। मेरे दिल में आपके लिए मोहब्बत है। अगले नौ-दस दिन आपके दिल का दर्द जो दुख है, उसे बांटने आया हूं।
- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के फलितार्थ, क्या कांग्रेस फीनिक्स की तरह अपनी राख से खड़ी हो पाएगी?
इस समय देश के सामने 4 बड़े मुद्दे- राहुल
भारत जोड़ो यात्रा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ये भी कहा- हिंदुस्तान के सामने नफरत, हिंसा, बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़े मुद्दे हैं। सरकार ने इस देश को रोजगार देने वाले छोटे मध्यम व्यवसायियों को खत्म कर दिया। नतीजा ये हुआ कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक युवाओं के मुंह में एक ही शब्द है बेरोजगारी, बेरोजगारी, बेरोजगारी। यह देश अपने युवाओं, अपने बच्चों को झूठ बोल रहा है। इंजीनियर, वकील बन सकते हो या फिर आईएएस, सेना में जा सकते हो। लेकिन सच्चाई यह है कि करोड़ों बच्चों में से 1-2% ही ये हासिल कर पाएंगे। आज के हिंदुस्तान में बाकी बेरोजगार होंगे, मजदूरी करेंगे।
राहुल ने आरोप लगाया कि यह सब बीजेपी और आरएसएस की पॉलिसी का नतीजा है। भारत के गरीब लोगों और युवाओं के अधिकारों पर हमला हो रहा है। किसानों पर आक्रमण हो रहा है। पूरा फायदा, 2-3 अरबपतियों को दिया जा रहा है। दो हिंदुस्तान बनाए जा रहे हैं। एक अरबपतियों और दूसरा छोटे व्यापारियों, किसानों, मजदूरों का।