उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। रघुराज सिंह ने राहुल को "देश का नंबर वन आतंकवादी" करार दिया। रघुराज का कहना है कि राहुल देश को बांटना चाहते हैं। यह बयान उन्होंने 16 सितंबर को इंदौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया।
इसके जवाब में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अब वीडियो जारी कर पलटवार किया है। जीतू ने कहा, मैं प्रदेश कांग्रेस के एक-एक सिपाही से अनुरोध करना चाहता हूं कि आज यानी 17 सितंबर को बड़ी संख्या में एकत्रित हों और राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयानों के खिलाफ तहसील स्तर पर एफआईआर दर्ज कराएं। मैं खुद भी भोपाल के टीटी नगर थाना पहुंचकर भाजपा नेताओं के आपत्तिजनक बयानों के विरोध में मुकदमा दर्ज कराऊंगा।
राहुल गांधी पर तीखा हमला
दरअसल, रघुराज सिंह ने राहुल गांधी के धार्मिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि पर सवाल उठाते हुए कहा है, "राहुल गांधी का कोई धर्म नहीं है। उनके बाबा मुस्लिम थे, उनके पिता ने एक ईसाई महिला से शादी की। ये ना तो मुस्लिम रहे, ना हिंदू और ना ही ईसाई। राहुल गांधी का भारत से कोई संबंध नहीं है, ये लोग इटली से इस देश को लूटने के लिए आए हैं।"
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह ने राहुल गांधी पर टिप्पणी की है।
बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग
रघुराज सिंह के बयान के बाद, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के इशारे और संरक्षण में बीजेपी नेता राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं। देश कभी भी ऐसे अपमानजनक बयानों को बर्दाश्त नहीं करेगा। जिनके पिता राजीव गांधी और दादी इंदिरा गांधी ने देश के लिए अपनी जान दी, उन पर इस तरह के बयान बीजेपी की राजनीति के गिरते स्तर का सबूत है।
राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान देने वाले BJP नेताओं पर FIR दर्ज कराएगी कांग्रेस
— TheSootr (@TheSootr) September 17, 2024
➡एमपी कांग्रेस अध्यक्ष @jitupatwari ने वीडियो जारी कर किया पलटवार#RahulGandhi #BJP #ravneetbittu #JituPatwari #Congress #News #TheSootr @INCIndia @INCMP @RahulGandhi @BJP4India pic.twitter.com/EKQ1Z2djDv
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक