कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को लेकर एक बार फिर अपनी चिंता जाहिर की। अमेरिका के दौरे पर राहुल ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की और पीएम मोदी, भाजपा और भारत-चीन संबंधों पर जोरदार निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने लद्दाख में दिल्ली जितनी जमीन पर कब्जा कर लिया है और पीएम मोदी इसे रोकने में असफल रहे हैं। उन्होंने अमेरिका की प्रेस क्लब में भाषण देते हुए कहा कि भारत ने ऐसा दौर पहले कभी नहीं देखा, जहां देश की राजनीति इस तरह से बदल रही हो।
गर्भकाल …मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
कमजोर तबकों को नहीं मिल रही भागीदारी
राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 10 सालों में भारतीय लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं, जिसके कारण देश का लोकतंत्र कमजोर हो गया है। राहुल ने भारतीय आरक्षण प्रणाली और जातिगत जनगणना पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि भारत का 90% हिस्सा आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक और निचली जाति के लोगों का है। इसके बाद भी उनकी विभिन्न संस्थानों और मीडिया में भागीदारी की कमी है। उन्होंने जातिगत जनगणना की मांग उठाई, ताकि इन वर्गों को उनका हक मिल सके।
राहुल गांधी ने अपने बयान में आरक्षण पर भी चर्चा की और कहा कि कांग्रेस तब तक आरक्षण खत्म करने पर विचार नहीं करेगी, जब तक देश में सभी को समान अवसर नहीं मिलते। हालांकि उनके इस बयान की मायावती और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कड़ी आलोचना की। रविशंकर प्रसाद ने राहुल के बयान को एक सोची-समझी साजिश करार दिया और कहा कि राहुल का मकसद भारत को नीचा दिखाना और अपमानित करना है।
चीन की बढ़ती ताकत पर जताई चिंता
राहुल ने यह भी कहा कि भारत और चीन के संबंधों में सुधार की आवश्यकता है, क्योंकि चीन की ताकत तेजी से बढ़ रही है और भारत इससे अछूता नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की जरूरत है, ताकि देश में रोजगार के अवसर बढ़ सकें। राहुल गांधी ने अमेरिकी नेताओं के साथ भारत और अमेरिका के संबंधों पर भी चर्चा की और कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्ते होने चाहिए, भले ही वहां की राजनीति में कोई भी हो।
ये खबर भी पढ़िए...राहुल गांधी का आरक्षण पर बड़ा बयान, बोले- रिजर्वेशन खत्म होगा जब...
लोकतंत्र कमजोर कर रही है भाजपा
राहुल गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह देश के लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य केवल कुछ विशेष उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाना है। राहुल ने अपने इस दौरे में भारतीय राजनीति में हुए बदलावों पर गहरा चिंता व्यक्त की और देश को आक्रामक राजनीति से बचाने की अपील की।
राहुल गांधी का यह बयान उनके अमेरिका दौरे के आखिरी दिन दिया गया, जहां उन्होंने प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत की। इसके बाद वे अमेरिकी कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात करेंगे और शिकागो के लिए रवाना होंगे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न थिंक टैंकों के साथ भी विचार विमर्श किया। राहुल गांधी का कहना है कि भारत में जो वर्तमान राजनीति चल रही है, वह लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है, और इसे बदलने की आवश्यकता है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस का उद्देश्य देश में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना है। उनके अनुसार, भारत की राजनीति अब एक नए मोड़ पर पहुंच चुकी है, जहां लोकतांत्रिक ढांचे पर हमले हो रहे हैं और इसे संरक्षित करना अब पहले से अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक