अपने पुराने घर में नहीं लौटना चाहते राहुल गांधी, तलाश रहे दूसरा घर, 7 सफदरजंग हो सकता है नया ठिकाना

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
अपने पुराने घर में नहीं लौटना चाहते राहुल गांधी, तलाश रहे दूसरा घर, 7 सफदरजंग हो सकता है नया ठिकाना

NEW DELHI. वायनाड सांसद राहुल गांधी 12 तुगलक लेन वाले अपने पुराने घर में नहीं रहना चाहते। वे दूसरा घर तलाश रहे हैं। राहुल गांधी को 23 अगस्त तक लोकसभा सचिवालय को शिफ्टिंग को लेकर जवाब देना था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने पुराने घर में शिफ्ट होने से इनकार कर दिया है।



12 तुगलक लेन वाले बंगले में 19 साल रहे



राहुल गांधी 12 तुगलक लेन वाले बंगले में लगभग 19 साल रहे। मोदी सरनेम केस में 2 साल की सजा मिलने के बाद उन्हें ये बंगला खाली करना पड़ा था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट से फौरी तौर पर राहत मिलने के बाद उन्हें उनका पुराना घर वापस मिल गया था।



नए घर की तलाश में हैं राहुल गांधी



एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी जल्द ही किसी दूसरे बंगले में शिफ्ट हो सकते हैं। इसी सिलसिले में राहुल अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ 16 अगस्त को 7 सफदरजंग लेन देखने गए थे। 7 सफदरजंग में मौजूद बंगला पहले महाराजा रणजीत सिंह का था, जिन्हें ये बंगला 1980 में संसद सदस्य के रूप में दिया गया था। महाराजा रणजीत सिंह 27 नवबंर 1989 तक सांसद रहे थे।



टाइप-8 बंगला है 12 तुगलक लेन



राहुल गांधी को मिला 12 तुगलक लेन बंगला टाइप-8 बंगला है जो हाइएस्ट कैटेगरी का है। इस बंगले में 5 बेडरूम, 1 हॉल, 1 डायनिंग रूम, 1 स्टडी रूम और सर्वेंट क्वार्टर मौजूद है। राहुल गांधी को साल 2005 में ये बंगला आवंटित किया गया था। बंगला खाली करते वक्त राहुल इसे भारत के लोगों द्वारा दिया गया घर बता रहे थे, पर अब वो खुद उस घर में वापस जाने को तैयार नहीं हैं।


Rahul Gandhi राहुल गांधी Rahul gandhi New house 12 Tughlaq Lane House rahul looking for another house राहुल गांधी का नया घर 12 तुगलक लेन वाला घर दूसरा घर तलाश रहे राहुल गांधी