/sootr/media/media_files/2025/07/06/rahul-gandhi-2025-07-06-16-11-03.jpg)
पटना। बिहार की राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि भाजपा और नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बना दिया है। राहुल का यह बयान गोलाल खेमका हत्याकांड के एक 2 दिन बाद शनिवार, 6 जुलाई 2025 को सामने आया।
पटना को भारत की क्राइम कैपिटल बना दिया:राहुल
पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है। भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बना दिया है। आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां नॉर्मल बन चुका है और सरकार इसे रोकने में पूरी तरह नाकाम है।
बीजेपी और नीतिश सरकार पूरी तरह नाकाम
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार अब लूट, गोली और हत्या के साए में जीने को मजबूर है। यहां अपराध नया नॉर्मल बन गया है। उन्होंने लिखा कि बीजेपी और नीतिश कुमार की यह सरकार बच्चों की सुरक्षा भी नहीं कर सकती, ऐसे में वह जनता के भविष्य की जिम्मेदारी कैसे लेगी?
राहुल ने कहा हर हत्या, हर लूट, हर गोली – एक चीख है बदलाव की। उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने के लिए नहीं, बल्कि बिहार को बचाने के लिए करें।
पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है - भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को “भारत की क्राइम कैपिटल” बना दिया है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 6, 2025
आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है - और सरकार पूरी तरह नाकाम।…
कब और कैसे हुई गोपाल खेमका की हत्या?
घटना शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 की रात की है। समय था रात करीब 11 बजकर 40 मिनट। जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका पटना में अपने घर के पास थे। उसी समय एक बाइक सवार हमलावर ने उन्हें गोली मार दी। घटना पटना के गांधी मैदान इलाके में हुई।
पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, स्थानीय थाने की टीम और गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक विशेषज्ञ साक्ष्य जुटाने में लगे हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पटना सेंट्रल की SP दीक्षा ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि खेमका को एक अज्ञात बाइक सवार ने गोली मारी। बता दें इस मामले की जांच के लिए SIT भी गठित की गई है।
यह भी पढ़ें...राहुल गांधी का हमला, संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रहा आरएसएस
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
बिहार न्यूज | बिहार में गोलीकांड | Patna News