महिला सुरक्षा योजना पर डीएम कर रही थीं तारीफ, राहुल गांधी ने खोली पोल

महिला सुरक्षा योजना पर आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने खूब तारीफ की। इस पर राहुल गांधी ने डीएम के सामने ही हेल्पलाइन नंबर 181 डायल किया, लेकिन किसी ने उनका कॉल रिसीव नहीं किया...

Advertisment
author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
्
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायबरेली में सांसद राहुल गांधी ने महिला सुरक्षा योजनाओं की पोल खोल दी। राहुल एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे थे। संसदीय क्षेत्र में अपने दौरे के दौरान वह जिला कलेक्ट्रेट में दिशा की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे । महिला सुरक्षा योजना पर आयोजित कार्यक्रम दिशा की बैठक के दौरान डीएम हर्षिता माथुर ने इसकी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिले में महिलाओं की सुरक्षा के लिए लगातार काम किया जा रहा है।

राहुल गांधी का फोन नहीं उठाया

डीएम की लगातार तारीफ पर कांग्रेस सांसद ने डीएम के सामने ही अपने मोबाइल से हेल्पलाइन नंबर 181 डायल किया। किसी ने उनका कॉल रिसीव नहीं किया। इस पर राहुल गांधी ने सवालिया लहजे में कहा कि अगर मेरा कॉल नहीं उठाया गया तो आपके पास किस तरह की सुरक्षा है? उन्होंने डीएम से इस मामले पर नजर रखने को कहा।

बतौर अध्यक्ष पहली बार हुए शामिल

रायबरेली सांसद राहुल गांधी जिले की विकास एवं अनुश्रवण बैठक में बतौर अध्यक्ष पहली बार शामिल हुए। बैठक शुरू हुई तो विकास योजनाओं का पुलिंदा खुल गया। एजेंडा नंबर सात के तहत महिला सुरक्षा एवं संरक्षा योजना का मुद्दा उठा। इस पर डीएम हर्षिता माथुर ने विभिन्न योजनाओं, हेल्पलाइन नंबरों और महिला सुरक्षा पर बोलना शुरू किया।

ये खबर भी पढ़ें...

खड़गे पर बरसे सीएम मोहन यादव, बोले- झूठ बोलकर बनाते हैं सरकार

जब लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने की पेटिंग, देखें तस्वीर

महिलाओं की सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयास

डीएम का कहना है कि डायल 181 कॉल सेंटर के अंतर्गत 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2024 तक 74 मामले आए। इन सभी मामलों का समाधान कर दिया गया है। इसी अवधि में 1506 मामले सीधे सेंटर पर आए और सभी का समाधान कर दिया गया है। डीएम ने आगे बताया कि इसी तरह 766 मामलों का फॉलोअप किया गया, जिनमें से 137 का समाधान कर दिया गया है। मिशन शक्ति 0.5 और वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षण के लिए जिले में प्रयास किए जा रहे हैं।

 आपके पास किस तरह की सुरक्षा

डीएम से महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे सुनने के बाद राहुल गांधी ने अपने मोबाइल से 181 डायल किया। इस दौरान उनका कॉल रिसीव नहीं हुआ। इस पर वह हंस पड़े। रायबरेली सांसद ने कहा कि अगर मेरा कॉल रिसीव नहीं हुआ तो आपके पास किस तरह की सुरक्षा है, यह देख लीजिए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Rahul Gandhi राहुल गांधी कांग्रेस बीजेपी politics news Women Safety Rae Bareli रायबरेली