NEW DELHI. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों मोदी सरकार पर हमलावर हैं। वे लद्दाख दौरे पर हैं। अपने दौरे के अंतिम दिन उन्होंने कारगिल में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना साधा। राहुल ने रोजगार से महंगाई तक और चीन के साथ सीमा मुद्दे को लेकर सवाल दागे। उन्होंने भारत-चीन बॉर्डर पर चल रहे गतिरोध को लेकर कहा कि चीन ने हजारों किमी जमीन हमसे छीनी है, मगर पीएम ने इस पर झूठ बोला। वह कह रहे हैं एक इंच जमीन नहीं गई। यह सरासर झूठ है। राहुल ने कहा कि लद्दाख के लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है। बेरोजगारी चरम पर है। सरकार ने झूठे वादे किए हैं। लद्दाख के लोग अपना अधिकार मांग रहे हैं। आपकी परेशानियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है।
26 अगस्त को श्रीनगर पहुंचेंगे राहुल और सोनिया
राहुल ने कारगिल के लोगों की बहादुरी की भी तारीफ कर कहा कि जब भी बॉर्डर पर जंग हुई है तब कारगिल के लोग एक आवाज पर भारत के साथ खड़े हुए हैं। कारगिल में अपने लद्दाख दौरे का समापन करके राहुल श्रीनगर निकल जाएंगे। यह उनका निजी दौरा है। वह हाउसबोट और होटल में दो दिन बिताएंगे। शनिवार को राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी भी श्रीनगर पहुंचेंगी।
राहुल के 15 मिनट के संबोधन की 8 खास बातें
- मैं लद्दाख के कोने-कोने में गया। गरीबों, माताओं-बहनों और युवाओं से बात की। आपके दिल की बात समझने की कोशिश की। दूसरे नेता अपने 'मन की बात' करते हैं। मैंने सोचा मैं आपके मन की बात सुनूं।
राहुल के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- नेहरू ने चीनी सेना को दिए थे चावल
बीजेपी ने शुक्रवार (25 अगस्त) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी मोहब्बत की नहीं, बल्कि नफरत की दुकान है। राहुल ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है। बीजेपी नेता ने अपनी पीसी में आगे कहा कि राहुल ने फिर चीन पर अनर्गल बयान दिया है। राहुल चीन से इतना प्यार क्यों करते हैं। राहुल का चीन से क्या रिश्ता है। उन्होंने आगे कहा कि नेहरू जी ने चीन की मदद की थी। नेहरू ने चीन की सेना को चावल दिए थे।