राहुल गांधी का नया इनोवेशन, ट्रक में बैठकर अंबाला से चंडीगढ़ तक किया सफर, ड्राइवरों की समस्याएं जानीं, वीडियो वायरल

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
राहुल गांधी का नया इनोवेशन, ट्रक में बैठकर अंबाला से चंडीगढ़ तक किया सफर, ड्राइवरों की समस्याएं जानीं, वीडियो वायरल

NEW DELHI. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक रोचक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक ट्रक पर सफर कर रहे हैं। इस वीडियो में राहुल गांधी ट्रक ड्राइवर से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश करते दिख रहे हैं। यह वीडियो 23 मई की रात का बताया जा रहा है। इस ट्रक से राहुल अंबाला से चंडीगढ़ तक गए। इसके बाद वह शिमला के लिए रवाना हुए।




— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 23, 2023



राहुल गांधी के साथ देश चल पड़ा- सुप्रिया श्रीनेत



publive-image



कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, यूनिवर्सिटी के छात्रों से, खिलाड़ियों से, सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे युवाओं से, किसानों से, डिलीवरी पार्टनरों से, बस में आम नागरिकों से और अब आधी रात को ट्रक के ड्राइवर से आखिर क्यों मुलाकात कर रहे हैं राहुल गांधी? क्योंकि वो इस देश लोगों की बात सुनना चाहते हैं, उनकी चुनौतियों और परेशानियों को समझना चाहते हैं। उनको ऐसा करते देख एक विश्वास सा झलकता है, कोई तो है जो लोगों के साथ खड़ा है, कोई तो है जो उनके बेहतर कल के लिए किसी भी तरह की कुर्बानी देने को तैयार है। कोई तो है जो नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा है। धीरे-धीरे यह एहसास हो रहा है कि यह देश लौट जाना चाहता है मोहब्बत और अमन के रास्ते पर, धीरे से यह देश आखिर चल ही पड़ा है राहुल गांधी के साथ। 



राष्ट्रपति को करना चाहिए नए संसद भवन का उद्घाटन



कांग्रेस नेता राहुल गांधी नए संसद भवन के उद्घाटन के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री को नहीं करना चाहिए। नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए। दरअसल, नए संसद भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वीर सावरकर की जयंती पर 28 मई को देश की नई संसद का उद्घाटन करने वाले हैं। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पीएम मोदी के 28 मई को संसद भवन का उद्घाटन करने की जानकारी दी थी।



ये भी पढ़ें...



मप्र के 18 जिलों में बारिश की संभावना, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव हो रहा, 50kmph की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं



राहुल ने निकाली थी भारत जोड़ो यात्रा



इससे पहले राहुल गांधी ने देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी। यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। जो 12 राज्यों से होकर गुजरी थी और जनवरी में जम्मू कश्मीर में खत्म हुई थी। राहुल ने 136 दिन की इस यात्रा में 4000 किमी से ज्यादा दूरी तय की थी। 

 


राहुल गांधी Rahul Gandhi rides a truck Rahul goes from Ambala to Chandigarh in a truck राहुल गांधी ने की ड्रक की सवारी राहुल ट्रक में गए अंबाला से चंडीगढ़ ड्राइवरों की समस्या जानी