/sootr/media/media_files/V0IGqdoOQzIAyUTpMO2t.jpg)
सोमवार 1 जुलाई को संसद सत्र शुरू हुआ। संसद सत्र के बीच राहुल गांधी ने ऐसा बयान दे दिया जिससे लोकसभा में हंगामा मच गया। पीएम मोदी ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है। राहुल गांधी के इस बयान पर अमित शाह ने राहुल गांधी से माफी की मांगने को कहा है।
राहुल गांधी ने दिया ये बयान
राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान कहा आरएसएस और बीजेपी के पास हिंदुओं का ठेका नहीं है। आरएसएस हिंदू समाज नहीं हेै। बीजेपी हिंदू समाज नहीं है। यह बात सुनते ही अमित शाह भड़क गए और राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा।
मणिपुर पर बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी बोले पहली बार भारत के इतिहास में जनता से स्टेट्स छीने गए। जम्मू-कश्मीर-लद्दाख से स्टेट छीना है। मणिपुर को आपनी योजना ने जला दिया है, हिंसा में डुबो दिया है। आजतक पीएम मोदी मणिपुर नहीं गए। ऐसा लगता है पीएम के मणिपुर स्टेट नहीं है। हमने पीएम से कहा- ऐसे मैसेज दे दिए, वहां चले जाइए, लेकिन नहीं। मैं वहां गया मैतेई-कुकी से मिला।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें