राहुल का महंगाई वार: गैस, डीजल-पेट्रोल से सरकार ने कमाए 23 लाख करोड़, कहां गया पैसा?

author-image
एडिट
New Update
राहुल का महंगाई वार: गैस, डीजल-पेट्रोल से सरकार ने कमाए 23 लाख करोड़, कहां गया पैसा?

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने बुधवार को मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने प्रेस कान्फेंस करते हुए कहा कि मोदी सरकार (modi govt) ने पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमत बढ़ाकर आम आदमी पर सीधी चोट पहुंचाई है। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार कहती है कि GDP बढ़ी है। लेकिन सरकार ने दूसरी जीडीपी बढ़ाई है। यह गैस, डीजल-पेट्रोल वाली जीडीपी है। सरकार ने पिछले 7 साल में इनसे 23 लाख करोड़ रुपए की कमाई की है। ये पैसा कहां गया।

महंगाई पर हमला बोला

उन्होंने कहा कि 2014 में जब UPA ने ऑफिस छोड़ा था तो गैस सिलेंडर का दाम 410 रुपये था और आज सिलेंडर (LPG) का दाम 885 रुपये हो गया है। सिलेंडर के दाम में 116% की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल की कीमत में 2014 से 42% और डीजल की कीमत में 55% की बढ़ोतरी हुई है। रही सही कसर सरकार देश की संपत्तियों को बेचकर पूरा कर रही है।  

मोदी जी के मित्रों का मोनेटाइजेशन- राहुल

राहुल ने कहा कि डिमोटाइजेशन और मोनेटाइजेशन दोनों एक साथ हो रहा है। नरेंद्र मोदी के चार-पांच मित्रों का मोनेटाइजेशन हो रहा है। मोदी जी ने पहले कहा था कि मैं डीमोनेटाइजेशन कर रहा हूं और वित्त मंत्री कहती रहती हैं कि मैं मोनेटाइजेशन कर रही हूं। किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदार, MSMI, सैलरीड क्लास, सरकारी कर्मचारियों और ईमानदार उद्योगपतियों का डीमोनेटाइजेशन हो रहा है। 

Rahul on inflation राहुल गांधी महंगाई पर LPG गैस mehngai par rahul petrol diesel inflation rahul gandhi press confrence Modi Govt महंगाई की मार राहुल गांधी The Sootr पेट्रोल-डीजल
Advertisment