ठंड में टी-शर्ट पहनने पर बोले राहुल गांधी, मैं सर्दी से डरता नहीं हूं, जब सर्दी लगेगी तो स्वेटर पहन लूंगा; अभी तो नहीं लग रही

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
ठंड में टी-शर्ट पहनने पर बोले राहुल गांधी, मैं सर्दी से डरता नहीं हूं, जब सर्दी लगेगी तो स्वेटर पहन लूंगा; अभी तो नहीं लग रही

NEW DELHI. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सर्दी में भी टी-शर्ट पहनने की वजह बताई है। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सर्दी में टी-शर्ट पहनने के सवाल पर राहुल ने कहा कि वे सर्दी से डरते नहीं हैं, इसलिए टी-शर्ट पहनते हैं। जब उन्हें सर्दी लगेगी तो स्वेटर पहन लेंगे, अभी तो सर्दी नहीं लग रही है।




— ANI (@ANI) December 31, 2022



टी-शर्ट से इतनी डिस्टर्बेंस क्यों है- राहुल गांधी



प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि वे ठंड में भी टी-शर्ट क्यों पहनते हैं तो राहुल गांधी ने कहा कि आप चाहते हैं कि मैं स्वेटर पहन लूं। टी-शर्ट से इतनी डिस्टर्बेंस क्यों है। राहुल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि यात्रा के बाद वे एक वीडियो बनाएंगे कि ठंड में टी-शर्ट पहनकर कैसे चला जाता है।



मुझे ठंड ही नहीं लगती- राहुल गांधी



राहुल गांधी ने पत्रकार से कहा कि आपने स्वेटर क्यों पहनी है। पत्रकार ने कहा क्योंकि ठंड लग रही है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि आपने स्वेटर इसलिए पहना है कि आप सर्दी से डरते हो। इसका कारण ये नहीं है कि सर्दी है, आप सर्दी से डरते हो, मैं सर्दी से डरता नहीं हूं। आपको सीरियसली बताऊं मुझे ठंड नहीं लगती। जैसे ही मुझे सर्दी लगना शुरू हो जाएगी मैं स्वेटर पहन लूंगा पर अभी तक तो नहीं लग रही है।



ये खबर भी पढ़िए..



राहुल गांधी बोले- मैं लिखकर देता हूं, मध्यप्रदेश में कांग्रेस 2023 का चुनाव जीतेगी; विश्वास सारंग ने कहा मुंगेरीलाल के हसीन सपने



राहुल ने किया 2023 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जीत का दावा



प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बड़ा बयान दिया। राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपको एक बात लिखकर देता हूं कि कांग्रेस मध्यप्रदेश के चुनाव को जीतेगी। सब जानते हैं बीजेपी ने पैसे देकर सरकार बनाई है। मध्यप्रदेश में तूफान आया हुआ है। मध्यप्रदेश गुस्से में है।


राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती Rahul Gandhi said I am not afraid of cold राहुल गांधी सर्दी में पहन रहे टी-शर्ट राहुल गांधी टी-शर्ट Rahul Gandhi T-shirt Rahul Gandhi wearing T-shirt in winter Rahul Gandhi does not feel cold राहुल गांधी Rahul Gandhi राहुल बोले मैं सर्दी से डरता नहीं हूं