राहुल गांधी ने चर्मकार रामचेत के लिए भेजी दुकान की सामग्री, कहा- शुरू कीजिए अपना व्यापार

राहुल गांधी की मुलाकात के बाद चर्चा में आए सुल्तानपुर के चर्मकार रामचेत एक फिर चर्चा में है। इस राहुल गांधी ने उनके लिए जुता-चप्पल बनाने का सामान भेजा है। सामान मिलने से रामचेत उत्साहित हैं।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
cobbler Ramchet cobbler Ramchet news
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

यूपी के सुल्तानपुर के चर्मकार रामचेत एक फिर चर्चा में है। इस बार वह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मिली बड़ी मदद के लिए सुर्खियों में हैं। राहुल गांधी ने चर्मकार रामचेत की मदद करते हुए जूता-चप्पल बनाने के लिए जरूरी सामान सुल्तानपुर भेजा है। राहुल गांधी यह सामान उनके व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भेजा है। व्यापार से जुड़ी सामाग्री मिलने पर रामचेत ने खुशी जताई है।

राहुल गांधी ने रामचेत के लिए भेजा सामान

दरअसल, सुल्तानपुर के कूरेभार ब्लॉक के विधायक नगर चौराहे पर चर्मकार रामचेत की एक छोटी सी दुकान है। इस दुकान में राहुल गांधी के साथ फोटो लगा रखी है। सोमवार को रामचेत दुकान थे, इस दौरान कार वाहन आकर दुकान के सामने रूकी और उसमें से कुछ लोग उतरकर रामचेत से मिलने गए। उन्होंने बताया कि आपके लिए भैया ( राहुल गांधी ) ने कुछ सामान भेजा है।

रामचेत के चेहरे पर बिखर गई मुस्कान

इसके बाद राहुल गांधी की टीम के सदस्यों ने गाड़ी खोलकर रामचेत को सारा सामान दिखाया तो उनका चेहरा खिल उठा। इन 4 कार्टून में जूते-चप्पल बनाने का सामान था। इसके बाद गाड़ी में से एक-एक कर सामान उतारा गया। बॉक्स खोल कर देखने पर इसमें से लेदर पेस्ट, चमड़ा, धागा, सुई, शोल आदि मोची का सामान शामिल था। इस सामग्री साथ ही राहुल गांधी ने छोटी मशीनें भी भेजी हैं, जिससे रामचेत अपने व्यापार को गति दे सके। राहुल गांधी द्वारा भेजे गए सामान की कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है।

पहले रामचेत ने राहुल गांधी को भेजे थे स्पेशल जूते

इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रामचेत की मदद कर चुके हैं। उन्होंने रामचेत के लिए जूता सिलाई मशीन भेजी थी। जिसके बाद मोची रामचेत ने उनके लिए रिटर्न गिफ्ट में स्पेशल जूते बनाकर भेजे थे। चमड़े के काले रंग के जूते भेजे जाने पर राहुल ने खुशी जताई थी। उन्हें ये शूज बहुत पसंद आए थे। इसके बाद राहुल गांधी ने रामचेत से फोन पर बात कर धन्यवाद दिया था। साथ ही राहुल गांधी ने जूते पहनकर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया था।

कैसे में चर्चा में आए चर्मकार रामचेत

बता दें कि 26 जुलाई को राहुल गांधी एक मामले में सुल्तानपुर कोर्ट में पेश हुए थे। इसके बाद दिल्ली वापसी के दौरान राहुल गांधी ने रास्ते में विधायक नगर चौराहे पर काफिला रूकवाया था, इसके बाद वे रामचेत की दुकान पर गए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रामचेत से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना था। साथ ही उन्होंने रामचेत से जूता सिलाई करना भी सीखा था। साथ उन्होंने चर्मकार के काम से होने वाली आय भी पूछी थी। साथ ही तस्वीर ली थी। इस मुलाकात के बाद से रामचेत चर्चा में आ गए हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Rahul Gandhi मोची रामचेत के लिए गिफ्ट राहुल गांधी मोची रामचेत सुल्तानपुर मोची रामचेत cobbler Ramchet राहुल गांधी और मोची रामचेत की मुलाकात राहुल गांधी ने की मोची रामचेत की मदद