असम में 'शंकरदेव मंदिर' में जाने से राहुल गांधी को रोका, कांग्रेस नेता ने कहा- मैंने क्या अपराध किया, जो मंदिर में नहीं जा सकता

author-image
BP Shrivastava
New Update
असम में 'शंकरदेव मंदिर' में जाने से राहुल गांधी को रोका, कांग्रेस नेता ने कहा- मैंने क्या अपराध किया, जो मंदिर में नहीं जा सकता

BHOPAL. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार ( 22 जनवरी ) को आरोप लगाया कि उन्हें असम के नगांव स्थित शंकरदेव मंदिर में जाने से रोका गया है। नगांव में स्थित 'बोदोर्वा थान' वो धर्मस्थल है, जिसे असम के संत श्री शंकरदेव का जन्मस्थान माना जाता है। 'बोदोर्वा थान' मंदिर को शंकरदेव मंदिर के तौर पर भी जाना जाता है। राहुल गांधी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन शंकरदेव मंदिर में पूजा अर्चना करना चाहते थे।

Rahul Asam.jpg मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश से रोके जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी धरना देते हुए।

मुझे आमंत्रित किया फिर क्यों रोका जा रहा- राहुल

राहुल गांधी ने कहा, 'मुझे आज शंकरदेव के मंदिर में जाने से रोका जा रहा है। हमें वहां आमंत्रित किया गया है और अब कहा जा रहा है कि आप नहीं जा सकते हैं। राहुल गांधी ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना कहा कि शायद आज सिर्फ एक ही व्यक्ति मंदिर जा सकता है। यहां बता दें पीएम मोदी आज अयाध्या में बन रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल ने कहा, हम मंदिर में जाना चाहते हैं। मैंने क्या अपराध किया है कि मुझे मंदिर में दर्शन के लिए जाने नहीं दिया जा रहा है।

मंदिर में कई कार्यक्रम इसलिए दोपहर 3 बजे के बाद दर्शन की इजाजत

दरअसल, राहुल को 'बोदोर्वा थान' में दोपहर 3 बजे के बाद एंट्री करने की इजाजत देने की जानकारी सामने आई है। थान मैनेजमेंट कमेटी ने रविवार को कहा था, 'राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बहुत सारे देवता थान में आएंगे। इसके अलावा कई कार्यक्रम भी मंदिर के बाहर और भीतर आयोजित होने वाले हैं, जहां हजारों लोग जमा होने वाले हैं। इस वजह से तय किया गया है कि राहुल गांधी को दोपहर 3 बजे के बाद मंदिर में दर्शन का समय दिया जाएगा।'





भारत जोड़ो न्याय यात्रा AICC एआईसीसी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा Rahul Gandhi stopped from going to the temple No entry for Rahul Gandhi to enter the temple in Assam Pran Pratishtha in Ram temple India Jodo Nyay Yatra राहुल गांधी को मंदिर में जाने से रोका असम में राहुल गांधी को मंदिर में प्रेवश पर नो एंट्री