महाराष्ट्र के चंद्रपुर में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) की तुलना अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden से की हैं। राहुल ने कहा मोदी की याददाश्त कमजोर हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति को भी भूलने की बीमारी है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने कहा, मेरी बहन मुझे बता रही थी कि उसने मोदी का भाषण सुना। और उस भाषण में, हम जो भी कहते हैं, मोदी आजकल वही बात कह रहे हैं। मुझे नहीं पता, शायद उनकी याददाश्त चली गई है।
हमारे प्रधानमंत्री की मेमोरी लॉस : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा में कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति अमेरिका आए थे। उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति ने जो बाइडेन ने रूस का राष्ट्रपति पुतिन कह दिया था। तब बाइडेन के पीछे खड़े लोगों ने कहा कि ये रूस के नहीं हैं, यूक्रेन के हैं। उनका मेमोरी लॉस हो गया था। यहीं हाल है हमारे प्रधानमंत्री मोदी का कि, उनकी मेमोरी खत्म हो गई है।
हमारे भाषणों की बातें दोहरा रहे पीएम
राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि पीएम हमारे भाषणों की बातें दोहराते है। राहुल ने कहा कि हो सकता है अगली मीटिंग में मोदी आपसे कहें कि महाराष्ट्र सरकार सोयाबीन के लिए प्रति क्विंटल 7 हजार रुपए देती है। मैं हर भाषण में संविधान की कॉपी लेकर चल रहा हूं, इसे दिखा रहा हूं, एक साल से कह रहा हूं कि बीजेपी इस पर आक्रमण कर रही है। मोदी जी को पता लगा कि लोगों को गुस्सा आ रहा है तो मोदी जी कहने लगे हैं कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) संविधान (Constitution ) पर हमला कर रहे हैं।
'मोदी कहते हैं राहुल आरक्षण के खिलाफ'
मैं हर भाषण में कहता हूं कि 50 प्रतिशत आरक्षण की दीवार को गिराकर हम दायरा बड़ा कर देंगे। लोकसभा में मैंने मोदी जी के सामने ये कहा कि 50प्रतिशत आरक्षण की दीवार जिसे आप नहीं तोड़ना चाह रहे हो, उसे हम लोकसभा में तोड़कर दिखाएंगे। वो कहते हैं कि राहुल गांधी आरक्षण के खिलाफ है। राहुल गांधी ने तंज भरे लहजे में कहा कि अगली मीटिंग में कहेंगे कि राहुल गांधी जातीय जनगणना के खिलाफ हैं। जबकि मैंने उनके सामने कहा है कि मोदी जी जातीय जनगणना कराइए। देश को पता लगना चाहिए कि कितने दलित हैं, कितने आदिवासी है और कितने पिछड़े वर्ग के लोग हैं।
खबर से संबंधित प्रश्न
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक