राहुल गांधी ने साधा PM मोदी पर निशाना, बोले- MODI की याददाश्त कमजोर

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से की हैं। उन्होंने कहा मोदी की याददाश्त कमजोर है। उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति जैसे भूलने की बीमारी है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
MODI RAHUL
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) की तुलना अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden से की हैं। राहुल ने कहा मोदी की याददाश्त कमजोर हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति को भी भूलने की बीमारी है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने कहा, मेरी बहन मुझे बता रही थी कि उसने मोदी का भाषण सुना। और उस भाषण में, हम जो भी कहते हैं, मोदी आजकल वही बात कह रहे हैं। मुझे नहीं पता, शायद उनकी याददाश्त चली गई है। 

हमारे प्रधानमंत्री की मेमोरी लॉस : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा में कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति अमेरिका आए थे। उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति ने जो बाइडेन ने रूस का राष्ट्रपति पुतिन कह दिया था। तब बाइडेन के पीछे खड़े लोगों ने कहा कि ये रूस के नहीं हैं, यूक्रेन के हैं। उनका मेमोरी लॉस हो गया था। यहीं हाल है हमारे प्रधानमंत्री मोदी का कि, उनकी मेमोरी खत्म हो गई है।

हमारे भाषणों की बातें दोहरा रहे पीएम  

राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि पीएम हमारे भाषणों की बातें दोहराते है।  राहुल ने कहा कि हो सकता है अगली मीटिंग में मोदी आपसे कहें कि महाराष्ट्र सरकार सोयाबीन के लिए प्रति क्विंटल 7 हजार रुपए देती है। मैं हर भाषण में संविधान की कॉपी लेकर चल रहा हूं, इसे दिखा रहा हूं, एक साल से कह रहा हूं कि बीजेपी इस पर आक्रमण कर रही है। मोदी जी को पता लगा कि लोगों को गुस्सा आ रहा है तो मोदी जी कहने लगे हैं कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) संविधान (Constitution ) पर हमला कर रहे हैं।

'मोदी कहते हैं राहुल आरक्षण के खिलाफ'

मैं हर भाषण में कहता हूं कि 50 प्रतिशत आरक्षण की दीवार को गिराकर हम दायरा बड़ा कर देंगे। लोकसभा में मैंने मोदी जी के सामने ये कहा कि 50प्रतिशत आरक्षण की दीवार जिसे आप नहीं तोड़ना चाह रहे हो, उसे हम लोकसभा में तोड़कर दिखाएंगे। वो कहते हैं कि राहुल गांधी आरक्षण के खिलाफ है। राहुल गांधी ने तंज भरे लहजे में कहा कि अगली मीटिंग में कहेंगे कि राहुल गांधी जातीय जनगणना के खिलाफ हैं। जबकि मैंने उनके सामने कहा है कि मोदी जी जातीय जनगणना कराइए। देश को पता लगना चाहिए कि कितने दलित हैं, कितने आदिवासी है और कितने पिछड़े वर्ग के लोग हैं। 

खबर से संबंधित प्रश्न

राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी की तुलना किससे की है ?
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से की है।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी की याददाश्त के बारे में क्या कहा ?
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की याददाश्त कमजोर हो रही है, और उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी हाल में जो बातें करते हैं, वे कांग्रेस के द्वारा पहले कहे गए विचारों को दोहराते हैं।
राहुल गांधी के भाषण में कौन-सी विशेष बातें शामिल थीं ?
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी को भूलने की बीमारी है और उदाहरण देते हुए बताया कि जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति को रूस का बताकर गलती की थी, जिससे वह भी प्रवृत्त हो रहे हैं।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर और क्या आरोप लगाए ?
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी उन पर झूठा आरोप लगाते हैं, जैसे कि वह आरक्षण के खिलाफ हैं, जबकि वह वास्तव में आधिकारिक तौर पर जातीय जनगणना का समर्थन कर रहे हैं और इसके लाभों को सामने ला रहे हैं।
चंद्रपुर में राहुल गांधी के इस भाषण का उद्देश्य क्या था ?
चंद्रपुर में राहुल गांधी का उद्देश्य चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा की राजनीतिक कार्यशैली की आलोचना करना और मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाना था, विशेषकर संविधान और आरक्षण से संबंधित मुद्दों पर।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

पीएम मोदी राहुल गांधी हिंदी न्यूज जो बाइडेन नेशनल हिंदी न्यूज MODI की याददाश्त कमजोर मोदी को है भूलने की बीमारी !