न्यूयॉर्क में राहुल गांधी बोले- BJP भूतकाल की बात करती है, दूसरे पर आरोप लगाने का सोचती रहती है, कांग्रेस में I Love You का कल्चर

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूयॉर्क में राहुल गांधी बोले- BJP भूतकाल की बात करती है, दूसरे पर आरोप लगाने का सोचती रहती है, कांग्रेस में I Love You का कल्चर

NEW YORK. राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। अब उन्होंने न्यूयॉर्क के जेवियर सेंटर में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत में दो तरह की विचारधाराएं चल रही हैं। इनमें एक नाथूराम गोडसे की विचारधारा है तो दूसरी ओर महात्मा गांधी की। हम महात्मा गांधी की विचारधार को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। गांधी जी ने अंग्रेजों से लड़ाई की, जो उस समय अमेरिका से भी बड़ी ताकत थे।



publive-image



बीजेपी-आरएसएस को वर्तमान से कोई मतलब नहीं- राहुल गांधी



भारत में मौजूदा राजनीतिक स्थिति की बात करते हुए राहुल ने कहा कि कार चलाते समय आप हमेशा पीछे नहीं देख सकते। ऐसा करने से एक्सीडेंट हो जाता है। पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस के साथ यही मुश्किल है कि वो हमेशा भूतकाल की बातें करते हैं और हमेशा किसी दूसरे पर आरोप लगाने की सोचते हैं। बीजेपी और आरएसएस के पास भविष्य देखने की क्षमता नहीं है। उनसे कुछ भी पूछो, वो पीछे की ओर देखते हैं। ओडिशा रेल हादसे पर सवाल पूछो तो कहेंगे कांग्रेस ने 50 साल पहले ऐसा काम किया था, इसलिए यह हादसा हुआ।




— Congress (@INCIndia) June 4, 2023



बीजेपी वाले आई लव यू नहीं बोलते, जबकि कांग्रेस में ये कल्चर है




— Congress (@INCIndia) June 4, 2023



अपने मन की बात कहने में यकीन नहीं रखता



न्यूयॉर्क में राहुल गांधी ने एक बार फिर 'मोहब्बत की दुकान' को प्रचारित किया। उन्होंने कहा कि 'मैं यहां पर मन की बात नहीं करूंगा। मुझे इस बात में दिलचस्पी ज्यादा है कि असल में आपके मन क्या है। उनका (बीजेपी) काम नफरत फैलाने का है और हमारा काम मोहब्बत बांटने का है। हम आपका काम क्यों करेंगे, हम तो अपना काम करेंगे। भारत में इन्हीं को लेकर चुनौतियां हैं। आज का भारत, आधुनिक भारत मीडिया और लोकतंत्र के बगैर नहीं रह सकता। यहां ऐसे लोग हैं जो जो प्यार और मोब्बत में यकीन करते हैं। आप यहां रहते हैं तो 24 घंटे मोहब्बत वाला हिंदुस्तान साथ लेकर चलते हैं।




— Congress (@INCIndia) June 4, 2023



कई कांग्रेसी नेता भी दौरे में साथ



राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई नेता भी इस दौरे पर उनके साथ गए हैं। इनमें तेलंगाना कांग्रेस के प्रमुख ए रेवंत रेड्डी, हरियाणा के सांसद दीपेंद्र हुड्डा, प्रवक्ता अलका लांबा, सैम पित्रोदा के अलावा कई कांग्रेसी नेता शामिल हैं। जेविट्स सेंटर में राहुल गांधी का स्वागत जोड़ो-जोड़ो नारे से हुआ। वहीं, इस बीच कार्यक्रम में हमारा नेता कैसा हो, का नारा भी लगाया गया।


राहुल गांधी का अमेरिका दौरा Rahul Gandhi's US tour Rahul attack on BJP and Modi Rahul Gandhi's attack on Modi from abroad controversial statements of Rahul Gandhi राहुल का बीजेपी और मोदी पर निशाना राहुल गांधी का विदेश से मोदी पर निशाना राहुल गांधी के विवादित बयान