राहुल गांधी अनुमति लिए बिना दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे थे, स्टूडेंट‍्स के साथ किया लंच, विवि प्रबंधन अब भेजेगा नोटिस

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
राहुल गांधी अनुमति लिए बिना दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे थे, स्टूडेंट‍्स के साथ किया लंच, विवि प्रबंधन अब भेजेगा नोटिस

NEW DELHI. दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में बिना बताए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दौरा करने पर विवि प्रबंधन ने नाराजगी जाहिर की है। 



विवि रजिस्ट्रार विकास गुप्ता अब राहुल गांधी को नोटिस थमाने जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो बुधवार 10 मई को डीयू राहुल को नोटिस भेज सकता है। इस नोटिस में उनको आगाह किया जाएगा कि इस तरह के दौरे छात्रों की सुरक्षा को खतरे में डालते हैं। इस तरह के किसी भी दौरे या फिर बातचीत के लिए एक प्रोटोकॉल की जरुरत होती है। राहुल गांधी ने शुक्रवार 5 मई को दिल्ली यूनिवर्सिटी का दौरा किया था। इस दौरान राहुल ने विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट ब्यॉज हॉस्टल के छात्रों से मुलाकात की थी।





छात्रों के साथ खाया था खाना





राहुल गांधी ने पोस्ट ग्रेजुएशन के हॉस्टल का दौरे के दौरान उन्होंने कुछ छात्रों से बातचीत की और उनके साथ खाना भी खाया था। अधिकारियों का कहना है कि यह एक अनधिकृत दौरा था। जब राहुल गांधी अंदर गए तब छात्र लंच कर रहे थे। इस तरह की गतिविधयों को कैंपस में बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। नोटिस में यह साफ तौर पर बताया जाएगा कि उन्हें इस तरह की हरकत दोबारा नहीं करनी चाहिए।





दौरे के बाद विवि ने दिया कड़ा बयान





राहुल गांधी के दौरे के एक दिन बाद यानी 6 मई को विश्वविद्यालय ने एक कड़ा बयान जारी कर कहा था कि 'अचानक और अनधिकृत' प्रवेश ने छात्रावास में रह रहे छात्रों और कांग्रेस नेता के लिए भी सुरक्षा की गंभीर चिंता पैदा की है। बयान में कहा गया था, 'विश्वविद्यालय प्रशासन इस तरह के अनधिकृत प्रवेश की घटनाओं की पुनरावृत्ति टालने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।'





ये भी पढ़ें...





कर्नाटक चुनाव में आज हो रही वोटिंग, इन 6 सीटों पर सबकी नजर, जानें प्रदेश की कास्ट पॉलिटिक्स और कौन से बयान चर्चा में रहे





नोटिस देने प्रशासन ने बनाया दबाव





इस बीच, कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन पर दबाव था। वहीं, रजिस्ट्रार ने आरोप का खंडन किया और कहा- ऐसा कोई दबाव नहीं है। यह अनुशासन की बात है। विश्वविद्यालय के अधिकारी इस तरह की घुसपैठ की घटनाओं से बचने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसा दोबारा न हो। 



 



Congress leader Rahul Gandhi कांग्रेस नेता राहुल गांधी Delhi News दिल्ली न्यूज Delhi University notice to Rahul Gandhi Rahul Gandhi met students DU दिल्ली विवि का राहुल गांधी को नोटिस राहुल गांधी ने छात्रों से मिले डीयू