Leh. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने अभी से कमर कस ली है। चुनाव निकट आते देख कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात कर रहे हैं। बीते कई दिनों से राहुल को कभी ट्रक चलाते तो कभी खेती करते देखा गया है। इस बीच अब राहुल को लद्दाख में स्पोर्ट्स बाइक चलाते देखा गया है। इधर, राहुल गांधी ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर देश के अहम संस्थानों में अपने लोगों को नियुक्त करने का बड़ा आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि देश के इंस्टीट्यूशनल स्ट्रक्चर के अहम पदों पर बीजेपी-आरएसएस ने अपने लोगों को बैठा रखा है। केंद्रीय मंत्रियों को अपने मंत्रालयों के फैसले आरएसएस के लोगों के साथ मिलकर लेने पड़ते हैं। हालांकि दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार (19 अगस्त) को इन आरोपों को हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि मंत्रालयों में आएसएस के कोई सदस्य नहीं हैं, जिनके साथ मिलकर मंत्री काम करते हैं।
राहुल युवाओं से बोले- देश की आजादी की नींव है संविधान
राहुल ने शुक्रवार (18 अगस्त) को युवाओं से कहा- संविधान देश की आजादी की नींव है। संविधान एक सेट ऑफ रूल्स है। संविधान के तहत ही लोकसभा, राज्यसभा, प्लानिंग कमीशन और सेना, पुलिस आदि संस्थाएं बनाई गईं। बीजेपी-आरएसएस इनमें अपने लोग बिठा रहे हैं। राहुल ने कहा कि अगर आप भारत सरकार के मंत्रियों से पूछेंगे कि क्या वे वास्तव में अपने मंत्रालयों से जुड़े फैसले ले रहे हैं तब वे आपको बताएंगे कि आएसएस के एक व्यक्ति हैं, जिनके साथ मिलकर उन्हें मिनिस्ट्री के फैसले लेने होते हैं।
राहुल बाइक से पैंगोंग लेक पहुंचे, आज पिता राजीव गांधी को देंगे श्रद्धांजलि
राहुल गांधी शनिवार को बाइक से पैंगोंग लेक गए। इस दौरान राहुल एक राइडर के लुक में नजर आए। उन्होंने पहले हेलमेट पहना और खूबसूरत वादियों के बीच आनंद लिया। राहुल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट लिखी, 'पैंगोंग त्सो जाने के रास्ते में। मेरे पिता कहते थे, ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में शामिल है।' वे आज 20 अगस्त को पैंगोंग लेक पर अपने पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। मालूम हो, 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79वीं जयंती है। इसको लेकर कांग्रेस देशभर में आयोजन करेगी।
25 अगस्त तक लद्दाख में रहेंगे राहुल
राहुल 17 अगस्त की दोपहर लेह पहुंचे थे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। वह 25 अगस्त तक लद्दाख में रहेंगे। शुक्रवार को उन्होंने लेह में युवाओं से बातचीत की और एक फुटबॉल मैच में भी हिस्सा लिया। रविवार को वह अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पैंगोंग झील पर श्रद्धांजलि देंगे।