यात्रीगण कृपया ध्यान दें... किसकी है ये मधुर आवाज?, जानें कौन हैं ये

रेलवे प्लेटफॉर्म पर अक्सर आपने "टिंग-टॉन्ग" के साथ मुधर वाला रेलवे अनाउंसमेंट जरूर सुना होगा। लेकिन बता दें कि आपके कानों में पड़ने वाला यह मधुर अनाउंसमेंट किसी महिला की आवाज में नहीं है। जानें यह किसकी आवाज है... 

author-image
Vikram Jain
New Update
railway-announcement-female-voice-actually-male-sound-shravan-adode
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indian Railways. रेल यात्रा के दौरान या रेलवे स्टेशन पर अक्सर आपने “टिंग-टॉन्ग” की आवाज के बाद होने वाली रेलवे अनाउंसमेंट (Railway Announcement) को जरूर सुना होगा, जिससे यात्रियों को ट्रेन आने-जाने और प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी (Train Information) दी जाती है। पहले यह मधुर सी आवाज सुनने में महिला की लगती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे असल में एक पुरुष की आवाज है? यह आवाज 24 साल के श्रवण अडोडे की है, जिन्होंने पहले महिला की आवाज में अनाउंसमेंट रिकॉर्ड किया था, जो अब भारतीय रेलवे की पहचान बन चुकी है।

महिला नहीं यह पुरुष की आवाज...

भारतीय रेलवे (Indian Railways) में यात्रा करने वाले यात्रियों ने अक्सर रेलवे स्टेशनों पर एक महिला जैसी आवाज में ट्रेन की जानकारी सुनी होगी। यह आवाज असल में श्रवण अडोडे नामक युवक की है, जिन्होंने रेलवे के लिए अनाउंसमेंट्स रिकॉर्ड की थीं। श्रवण ने महिला की आवाज में अनाउंसमेंट्स को रिकॉर्ड किया और इसके बाद यह आवाज भारतीय रेलवे के स्टेशनों पर नियमित रूप से सुनाई देती है। भारतीय रेलवे ने श्रवण अडोडे (Shravan Adode) की आवाज में एक बेसिक मैसेज रिकॉर्ड किया है, जिसे ट्रेन के नाम और प्लेटफॉर्म नंबर के अनुसार मिक्स कर के प्ले किया जाता है। इस आवाज को सुनकर यात्री ट्रेन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं।

रेलवे की पहचान बनी श्रवण की आवाज

हालांकि, यह आवाज महिला जैसी लगती है, लेकिन यह एक पुरुष की आवाज है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने 24 साल के युवा श्रवण अडोडे की तारीफ की है, यह कहते हुए कि उन्होंने महिला की आवाज इतनी सुंदरता से डब की है कि सुनने वाला धोखा खा जाए। श्रवण की आवाज अब भारतीय रेलवे की पहचान बन गई है और लोग इस आवाज के बारे में जानकर हैरान हो गए हैं। अब जब भी आप ट्रेन में सफर करें या रेलवे स्टेशन हो और रेलवे का अनाउंसमेंट सुनें, तो ध्यान रखना की उस मधुर आवाज महिला की नहीं, बल्कि श्रवण अडोडे हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Indian Railways railway news यात्री कृपया ध्यान दें... Railway Announcement रेलवे अनाउंसमेंट Shravan Adode रेलवे अनाउंसर श्रवण अडोडे रेलवे न्यूज भारतीय रेलवे Bhopal Railway News