/sootr/media/media_files/2024/11/17/S24QKaycr0HRMbCHBSGw.jpg)
भारतीय रेलवे (Indian Railways ) ने एक बेहद सहानुभूतिपूर्ण कदम उठाया। मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई से गुवाहाटी जा रहे एक दूल्हे और उसके बारातियों की वक्त पर ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे ने मदद की। दरअसल यह घटना हावड़ा रेलवे स्टेशन की है। जब मुंबई से आ रही Gitanjali Express को समय पर हावड़ा स्टेशन पहुंचाने के लिए रेलवे अधिकारियों ने Saraighat Express को कुछ मिनटों के लिए रोके रखा। ताकि दूल्हा और उसके रिश्तेदार गुवाहाटी (Guwahati ) जाने वाली ट्रेन में असानी से सवार हो सकें।
दूल्हे के रिश्तेदार ने 'X' पर लगाई गुहार
मामला उस समय सामने आया जब दूल्हे के रिश्तेदार चंद्रशेखर वाघ ने सोशल मीडिया मंच 'X' पर पोस्ट कर रेलवे अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई। वाघ ने बताया कि वह मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे, जो निर्धारित समय से कुछ देर से चल रही थी। वाघ को डर था कि हावड़ा पहुंचने पर वह असम जाने वाली Saraighat Express पकड़ने में नाकाम हो जाएंगे। जो शाम 4:00 बजे हावड़ा से रवाना होने वाली थी।
इसके बाद चंद्रशेखर की पोस्ट के आधार पर हावड़ा के मंडल रेल प्रबंधक को भारतीय रेलवे के उच्च अधिकारियों से आवश्यक निर्देश मिले। रेलवे अधिकारियों ने तत्परता से कदम उठाए और सरायघाट एक्सप्रेस को कुछ मिनटों के लिए रोके रखा। साथ ही, गीतांजलि एक्सप्रेस को तेज गति से हावड़ा स्टेशन पर पहुंचने के निर्देश दिया गए।
कुछ मिनट की देरी के बाद रवाना हुई ट्रेन
गीतांजलि एक्सप्रेस के शाम 4 बजे हावड़ा पहुंचते ही रेलवे के अधिकारियों ने बैटरी चालित वाहनों की मदद से बारातियों को प्लेटफॉर्म नंबर-24 से प्लेटफॉर्म नंबर-9 तक पहुंचाया। जहां सरायघाट एक्सप्रेस खड़ी थी। बारातियों के ट्रेन में सवार होने के बाद सरायघाट एक्सप्रेस को गुवाहाटी के लिए रवाना किया गया, जो कुछ मिनटों की देरी से गुवाहाटी के लिए चल पड़ी।
रेलवे ने कहा यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी
पूर्व रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम दोनों ट्रेनों के यात्रियों से सहयोग और समझदारी की उम्मीद करते हैं, और रेलवे ने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया कि दूल्हा अपनी शादी में समय पर पहुंच सके।" अधिकारी ने यह भी कहा, "यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम इस तरह की मदद करें।
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक