देव श्रीमाली GWALIOR. ग्वालियर में जाने- माने फिल्म अभिनेता और पूर्व राज्यसभा सांसद राज बब्बर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हुई सजा और लोकसभा की सदस्यता से निलंबित करने को लेकर कहा कि मुझे भी दो साल की सजा हुई है, मैं अभी जमानत पर हूं और मेरे लिए राहुल के लिए टिप्पणी करना थोड़ा मुश्किल काम है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया है इसलिए इस निर्णय पर हम किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया पर हम कानूनी तरीके से ही जबाब देंगे।
चुनाव होना चाहिए और अच्छे तरीके से होने चाहिए
राज बब्बर अपने जीवन पर प्रख्यात पत्रकार हरीश पाठक द्वारा लिखी गई पुस्तक राज बब्बर एक फसाना के पुस्तक के विमोचन समारोह में आए थे और मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ऐसा कहा। कुछ महीनों में मध्य प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसको लेकर पूछे गए सवालों के जबाव में कांग्रेस के पूर्व राज सभा सांसद राज बब्बर ने कहा कि निश्चित रूप से चुनाव होना चाहिए और अच्छे तरीके से होना चाहिए। साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि लोगों को किताब पढ़कर देखना चाहिए कि किस तरीके से चुनाव होनी चाहिए और किस तरह के लोग होने चाहिए।
ये खबर भी पढ़िए...
फिल्मी दुनिया एक उसमें कोई गुट नहीं
बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में हाबी गुटबाजी को लेकर राज बब्बर ने कहा कि सिनेमा में कोई गुट नहीं होता है। बॉलीवुड में एक्टिंग डांसिंग के साथ-साथ कई तरह की कला होती है इसलिए उसमें गुटबाजी का कोई सवाल ही नहीं है। साथ ही साउथ से बॉलीबुड तक कोई अलग नहीं है।
No comment yet
पार्टी बड़ी बनती है तो थोड़ी बड़ी खटपट तो होगी, बीजेपी में मचे घमासान के बीच बोले कैलाश विजयवर्गीय
जेल में मिर्ची बाबा की पिटाई ! 2 कैदियों ने किया हमला, हाथ और सिर में चोट, जानें किस बात को लेकर हुआ विवाद
इंदौर में रोज बैंकों के पास 2 हजार के 40 करोड़ रु.आ रहे, होटल-पेट्रोल पंप-किराना खरीदी में भी यही नोट, 500 के नोट की किल्लत
ग्वालियर में आप नेता रुचि राय गुप्ता पर FIR, मृत छात्र की मां से अभद्र बर्ताव किया, मारपीट की, धमकाने का भी आरोप
MP के स्टेट हाईवे पर नई व्यवस्था, सितंबर के बाद फास्टैग ना होने पर डबल चार्ज, स्टेट हाईवे पर फास्टैग जरूरी