Actor Raj Babbar ने राहुल गांधी की सजा को लेकर  प्रतिक्रिया दी- madhya pradesh news
होम / देश / ग्वालियर में राहुल के मामले में खुलकर नह...

ग्वालियर में राहुल के मामले में खुलकर नहीं बोले राज बब्बर, जानिए क्यों कहा टिप्पणी करना मुश्किल?

Pratibha Rana
26,मार्च 2023, (अपडेटेड 26,मार्च 2023 08:32 AM IST)

देव श्रीमाली GWALIOR. ग्वालियर में जाने- माने फिल्म अभिनेता और पूर्व राज्यसभा सांसद राज बब्बर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हुई सजा और लोकसभा की सदस्यता से निलंबित करने को लेकर कहा कि मुझे भी दो साल की सजा हुई है, मैं अभी जमानत पर हूं और मेरे लिए राहुल के लिए टिप्पणी करना थोड़ा मुश्किल काम है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया है इसलिए इस निर्णय पर हम किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया पर हम कानूनी तरीके से ही जबाब देंगे।

चुनाव होना चाहिए और अच्छे तरीके से होने चाहिए


राज बब्बर अपने जीवन पर प्रख्यात पत्रकार हरीश पाठक द्वारा लिखी गई पुस्तक राज बब्बर एक फसाना के पुस्तक के विमोचन समारोह में आए थे और मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ऐसा कहा। कुछ महीनों में मध्य प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसको लेकर पूछे गए सवालों के जबाव में कांग्रेस के पूर्व राज सभा सांसद राज बब्बर ने कहा कि निश्चित रूप से चुनाव होना चाहिए और अच्छे तरीके से होना चाहिए। साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि लोगों को किताब पढ़कर देखना चाहिए कि किस तरीके से चुनाव होनी चाहिए और किस तरह के लोग होने चाहिए।

ये खबर भी पढ़िए...

फिल्मी दुनिया एक उसमें कोई गुट नहीं 

बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में हाबी गुटबाजी को लेकर राज बब्बर ने कहा कि सिनेमा में कोई गुट नहीं होता है। बॉलीवुड में एक्टिंग डांसिंग के साथ-साथ कई तरह की कला होती है इसलिए उसमें गुटबाजी का कोई सवाल ही नहीं है। साथ ही साउथ से बॉलीबुड तक कोई अलग नहीं है। 

द-सूत्र न्यूज़ के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media