जोधपुर. यहां के रातानाडा थाने में कांग्रेस विधायक (Congress MLA) अपने भतीजे को छुड़ाने के लिए थाने में ही धरने पर बैठ गई। शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मीना कंवर (Meena kanwar) के भतीजे को पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा। पुलिस ने युवक के खिलाफ चालान की कार्यवाही भी की।
पति संग थाने पहुंची मीना कंवर
मीना कंवर को जैसे ही इस मामले के बारे में पता चला उन्होंने और नके पति उम्मेद सिंह जो कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य है, उन्होंने थाने में फोन कर भतीजे को छुड़ाने के लिए कहा। विधायक और उनके पति के फोन करने पर भी जब बात नहीं बनी तो विधायक मीना कंवर अपने पति उम्मेद सिंह के साथ रातानाडा थाने पहुंच गईं और पुलिसकर्मियों से उलझ गईं।
मीना कंवर का वीडियो वायरल
मामला है रविवार रात का है। शेरगढ़ से कांग्रेस विधायक मीना कंवर और उनके पति उम्मेद सिंह थाने पहुंचे और वहां मौजूद हेड कांस्टेबल से भिड़ गए। मीना कंवर ने कहा कि बच्चे हैं, थोड़ी बहुत पी ली तो क्या हुआ, सबके बच्चे पीते हैं। पार्टी ही तो की थी। अब विधायक का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में उम्मेद सिंह को गुस्सा आ जाता है और वे अपनी पत्नी मीना कंवर से कहते हैं कि जमीन पर बैठ जाओ। उम्मेद सिंह खुद भी अपनी कुर्सी छोड़ देते हैं और दोनों पति-पत्नी थाने के अंदर धरने पर बैठ जाते हैं। दोनों की पुलिसकर्मियों से बहस भी होती है। पुलिसकर्मी कहता है इंसानियत से बात करो लेकिन तू-तू मैं-मैं चलती रहती है।
मीना कंवर सीज हुई गाड़ी लेकर गई
MLA मीना कंवर कहती हैं कि मैंने आपको फोन करके रिक्वेस्ट किया था लेकिन आप नहीं माने। मुझे थाने आना पड़ा। उम्मेद सिंह ने यह भी कहा कि कल ही आपके थाने का थानेदार और बाकी सस्पेंड हुए हैं। भूल गया क्या? बता दें कि जोधपुर में हुए एनकाउंटर में रातानाडा थाने के थाना प्रभारी और तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था। काफी जद्दोजहद के बाद मीना कंवर अपने भतीजे की सीज की हुई गाड़ी खुद लेकर गईं।