राजस्थान: कोटा में बाढ़ से कोहराम, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने किया हवाई सर्वे

author-image
एडिट
New Update
राजस्थान: कोटा में बाढ़ से कोहराम, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने किया हवाई सर्वे

राजस्थान में लगातार भारी बारिश से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। नदी-नाले उफान पर है। नदियों के बाढ़ के पानी में कई इलाके डूब में है। कोटा जिले में भी भीम सागर बांध का पानी छोड़ने के कारण हालात खराब होते जा रहे हैं। बाढ़ के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार को कोटा सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हेलिकॉप्टर से सर्वे किया।

बाढ़ से नुकसान का जायजा लिया

बाढ़ के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद लोकसभा स्पीकर ने कहा कि बाढ़ के कारण फसले खराब हो गई है। आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के गृह सचिव के साथ ही अन्य को भी बाढ़ के कारण हुए नुकसान का आकलन कराने के निर्देश  दिए हैं ।

लोकसभा अध्यक्ष ने हालात पर चिंता जताई

बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने हालात पर चिंता जताई । उन्होंने कहा कि बाढ़ में फंसे लोगों की हर संभव सहायता की जाएगी। गौरतलब है कि कोटा में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए। बाढ़ के हालात बने तो स्थिति बेकाबू होते देख सरकार ने सेना को भी अलर्ट कर दिया। अब लोकसभा स्पीकर ने भी अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों की हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया । 

सुंदा गांव से 145 लोगों का रेस्क्यू

एनडीआरएफ के जवानों ने सुंदा गांव से 145 नागरिकों को रेस्क्यू किया । एनडीआरएफ की दो टीमों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। सुंदा एक सीमावर्ती गांव है । यह गांव मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर स्थित है ।

top news Rajasthan kota flood Om Birla
Advertisment