कोरोना का सही मैनेजमेंट: राजस्थान में अस्पतालों की बनेगी प्रोफाइल, हर जानकारी पर होगी नजर

author-image
एडिट
New Update

कोरोना का सही मैनेजमेंट: राजस्थान में अस्पतालों की बनेगी प्रोफाइल, हर जानकारी पर होगी नजर

राजस्थान सरकार ने कोरोना पर कड़ी नजर रखते हुए मैनेजमेंट को बेहतर करने के प्रयास कर रही है, जिसमें जिले के हर अस्पताल की प्रोफाइल (Profile) बनाई जाएगी। इस प्रोफाइल में अस्पाताल से जुड़ी सभी जानकारियां होंगी, जिसमें बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों के साथ स्टाफ की जानकारी भी शामिल होगी। राजस्थान सरकार ने यह कदम कोरोना की दूसरी लहर में हुई अव्यवस्था से सीख लेकर लिया है।

25 अगस्त तक देनी होगी रिपोर्ट

25 अगस्त तक सभी जिला कल्क्टर को प्रोफाइल दिए जाने के आदेश हैं,  जिसे मुख्यालय भेजा जाएगा। इस प्रोफाइल में बड़ी जानकारियों के साथ छोटी से छोटी जानकारी भी साझा की जाएगी।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनजमेंट (National Institute of Disaster Management) ने अक्टूबर में कोरोना की तीसरी वेव की आशंका जताई है। ऐसे में राज्य सरकार चिकित्सा संस्थानों की सुविधाएं बेहतर करने और हर अस्पताल की प्रोफाइल बनाने जा रही है, ताकि तीसरी लहर के दौरान मिस मैनजमेंट न हो।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान National Institute of Disaster Management hospital profile rajasthan hospital Corona management