/sootr/media/post_banners/093ba9091f87a991bcef22ed645ddc8328d2550ae8504e38113dd054b4911d9f.png)
जयपुर. यहां पर हर दिन लगभग रोड एक्सीडेंट होते ही रहते हैं। लोग घायलों की मदद करने से बचते हैं। समय से इलाज न मिल पाने के कारण कई लोग अस्पताल नहीं पहुंच पाते और अपनी जान गंवा देते हैं। ऐसे में गहलोत सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना लॉन्च की जिसके तहत जो व्यक्ति घायलों को जल्द से जल्द अपने संसाधन से अस्पताल पहुंचाएगा उसे सरकार 5 हजार रुपए और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करेगी। मदद करने वाले व्यक्ति से पुलिस किसी भी तरह की पूछताछ नहीं करेगी। साथ ही साथ मदद करने वाले व्यक्ति से हॉस्पिटल में किसी भी पुरकार की राशि नही ली जाएगी।
योजना के नियम
इस योजना के तहत इनाम की राशि तभी मिलेगी जब एक्सीडेंट में घायल की हालत बहुत नाजुक हो। सामान्य रुप से घायल होने वाले व्यक्ति की मदद करने वाले को केवल सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा। इस योजना के तहत सरकारी एम्बुलेंस, प्राइवेट एंबुलेंस के कर्मचारी, पीसीआर वैन (PCR VAN) और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों और घायल व्यक्ति के सगे-संबंधियों को इनाम राशि नहीं दी जाएगी।