राजस्थान: भगवान को चांदी की बाइक चढ़ाई, क्लेम मिलने के लिए मन्नत मांगी थी

author-image
एडिट
New Update
राजस्थान: भगवान को चांदी की बाइक चढ़ाई, क्लेम मिलने के लिए मन्नत मांगी थी

जिले के मंडफिया स्थित श्री सांवलियाजी मंदिर में एक भक्त ने चांदी की बाइक चढ़ाई है। युवक ने अपनी बाइक के क्लेम मिल जाने की खुशी में भगवान को चांदी की बाइक चढ़ाई। यह बाइक सांवलिया सेठ के लिए खास तौर पर अहमदाबाद में बनवाई थी। मंदसौर से आए भक्त का परिवार सोमवार को चांदी की बाइक लेकर पहुंचा और मंदिर ट्रस्ट को भेंट कर दी। इस पर करीब 74 ग्राम चांदी लगी है।मंदिर कार्मिक चतर सिंह ने बताया कि बाबुखेड़ा मंदसौर एमपी के रहने वाले किसान लालाराम की कुछ महीने पहले बाइक चोरी हो गई थी। किसान ने कंपनी से इंश्योरेंस क्लेम किया था, लेकिन इसे होने में बार-बार अड़चनें आ रही थी। उसने क्लेम पास के लिए सांवलिया सेठ में मन्नत मांगी। जैसे ही किसान का काम बना, सोमवार को वह अपने परिवार के साथ चांदी की बाइक लेकर मंदिर पहुंचा। किसान ने सांवलिया सेठ को चांदी की बाइक चढ़ाई। चांदी की बाइक का मॉडल बिल्कुल बाइक जैसा ही है, जो अब वहां चर्चा का विषय बन चुका है। मॉडल हूबहू बाइक जैसा होने से आकर्षक का केंद्र बन गई है।

भगवान के लिए अहमदाबाद से बनाई यह स्पेशल बाइक

चांदी की बाइक के बारे में लालाराम ने बताया कि जितना चांदी का पैसा नहीं लगा, उससे कई ज्यादा कारीगरी का पैसा इसे बनाने में लगा। बाइक में एक सेल भी लगा हुआ है। जिससे हेड लाइट जल सकती है। बाइक के टायर काले कलर के हैं। इस स्पेशल बाइक को अहमदाबाद से बनवाया है। 

चढ़ावे में आए थे 6 करोड़

प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी मंदिर में दो दिन पहले ही अमावस्या के दिन भी चढ़ावे की गणना की गई। इसमें कुल 6 करोड़ 48 लाख 11 हजार 500 रुपए प्राप्त हुए। इसके अलावा भक्तों ने एक करोड़ 49 लाख 65 हजार 778 रुपए चढ़ावा तो ऑनलाइन ही भेज दिया। इसके अलावा भक्तों ने श्रीसांवरा सेठ मंदिर में सोने के गहने भी भेंट किए। भंडार में लोगों ने 83 ग्राम सोना व 2 किलो 730 ग्राम चांदी भी चढ़ावे में भेंट की। कार्यालय में 21 ग्राम 960 मिलीग्राम सोना, 7 किलो 119 ग्राम चांदी प्राप्त हुई।

Rajasthan News top trending news sawaliyanji mandir silver bike क्लेम पास होने पर चांदी की बाइक भेंट की