FSSAI (Food Safety and Standards Authority of India) की ने फूड सेफ्टी इंडेक्स जारी की है। इसमें सबसे टॉप पर गुजरात है वहीं रैंकिंग में सबसे नीचे बिहार, आंध्रप्रदेश और राजस्थान है और मध्यप्रदेश 7वें स्थान पर है। इस बार राजस्थान को पिछले साल से मिले 16 नंबर कम मिले।
गुजरात रहा टॉप पर
फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथोरिटी ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के ‘फूड सेफ्टी इंडेक्स’ में सबसे टॉप राज्य गुजरात रहा जिसे सबसे सेफ बताया गया है। वहीं दूसरे नंबर पर केरल, तीसरे पर तमिलनाडू, चौथे पर ओडीशा और पांचवे पर उत्तरप्रदेश रहा है। वहीं मध्यप्रदेश 7वें स्थान पर है। राजस्थान की बात की जाए तो वो 38 अंकों के साथ 20 राज्यों की इस सूची में 18वें नंबर पर है।
राजस्थान में क्या रही खामियां
राजस्थान में कुछ यह खामियां नरहीं प्रदेश की जनसंख्या की माने तो लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। फूड सेफ्टी को लेकर फुल टाइम अधिकारी को नियुक्त नहीं किया और बैखोफ मिलावटखोरी करने वालों पर नाममात्र का जुर्माना लगाया गया।