राजस्थान: अलवर में जिंदा जला युवक, तेज ब्लास्ट के साथ कमरे से बाहर जा गिरा

author-image
एडिट
New Update
राजस्थान: अलवर में जिंदा जला युवक, तेज ब्लास्ट के साथ कमरे से बाहर जा गिरा

अलवर. यहां बुधवार, 29 सितंबर को दोपहर में एक भयावह हादसा हुआ। यहां एक युवक के कमरे में गैस लीक होने से आग लग गई और ब्लास्ट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि कमरे की एक तरफ की पूरी दीवार करीब 50 फीट दूर जाकर गिरी। कमरे में मौजूद युवक आग से जलता हुआ एक मंजिल नीचे गिर गया। आग की लपटों से घिरा युवक खेतों की तरफ दौड़ गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने युवक की आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

कमरे में रखा सिलेंडर पूरी तरह से सुरक्षित

बानसूर में रहने वाला खुशविंदर (21) 70 % झुलस गया था। धमाके से कमरे की एक दीवार भी गिर गई। वहीं दूसरी दीवारें भी गिरने की हालत में हैं। विस्फोट काफी तेज हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ गए। खास बात तो ये है कि कमरे में रखा गैस सिलेंडर पूरी तरह से सुरक्षित है। मतलब उसमें कोई विस्फोट नहीं हुआ है। सिलेंडर की गैस करीब-करीब खाली हो गई। उसी गैस के कमरे में इकट्ठा होने से ब्लास्ट हुआ है।

एमटेक कंपनी में करता था काम

यह हादसा राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर हुआ है। ये मकान राजस्थान में है। हस हादसे के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सबको अचंभा लग रहा है कि गैस सिलेंडर फटे बिना हादसा हो गया। जबकि आग भी लगी है। इस मामले में अभी पुलिस प्रशासन जांच में लगा हुआ है। घायल युवक को भिवाड़ी से रैफर किया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक भिवाड़ी में ही एमटेक कंपनी में काम करता है।

Rajasthan The Sootr DEAD blast alwar jinda jala ek yuvak