बृजभूषण सिंह के समर्थन में आया राजपूत स्वाभिमान मंच, राकेश टिकैत और खाप को दी चेतावनी, कहा- BJP सांसद का अपमान ना करें

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
बृजभूषण सिंह के समर्थन में आया राजपूत स्वाभिमान मंच, राकेश टिकैत और खाप को दी चेतावनी, कहा- BJP सांसद का अपमान ना करें

NEW DELHI. दिल्ली में पहलवानों और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बीच विवाद अब नए मोड़ की ओर रुख कर रहा है। एक ओर जहां महिला पहलवानों के समर्थन में खाप महापंचायत (चौधरी) आई है तो वहीं अब राजपूत स्वाभिमान मंच ने बृजभूषण के समर्थन का ऐलान कर दिया है। राजपूत स्वाभिमान मंच ने राकेश टिकैत यूनियन और खाप पंचायतों को चेतावनी दी है और कहा कि वो बीजेपी सांसद का अपमान ना करें। 



राकेश टिकेत पर साधा निशाना



राजपूत स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर कुलदीप सिंह ने भारतीय किसन यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका तो काम ही देशद्रोही ताकतों के साथ मिलकर आंदोलन चलाने का है। पिछली बार इन्होंने इतना बड़ा आंदोलन किया, क्यों किया मुझे आज तक समझ नहीं आया और उस आंदोलन से क्या मिला ये भी आज तक समझ में नहीं आया। 



ये भी पढ़ें...








राकेश टिकैत और खाप पर लगाया आरोप, जांच कमेटी पर उठाए सवाल



मंच के अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे-ऐसे संगठनों, खापों ने और टिकैत यूनियन ने समाज को जाति में बांट दिया है। इनको वहां जाने की क्या जरूरत है और हम तो बिलकुल कुछ नहीं बोले बृजभूषण शरण सिंह राजपूत हैं। महिला खिलाड़ी पिछली बार धरने पर बैठे और अब फिर धरने पर बैठी हैं। जांच कमेटी खेल मंत्रालय ने गठित कर दी। मेरी कॉम, जो मणिपुर की रहने वाली हैं जिन्हें ये भी नहीं पता के राजपूत और जाट क्या होता है वो अध्यक्ष हैं और वह निर्णय देगी। 



बच्चियों के साथ कुछ हुआ है तो बृजभूषण को सजा होनी चाहिए



राजपूत स्वाभिमान मंच के नेता ने टिकैत यूनियन की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये बीच में कूद रहे हैं। हम तो कुछ नहीं कर रहे हैं और हम तो एक मांग करते हैं। यदि बच्चियों के साथ कुछ हुआ है तो बृजभूषण शरण सिंह को सजा होनी चाहिए और नहीं कुछ हुआ है तो वह गलत है। उनके पीछे जो ताकत हैं इनको लड़वा रही हैं, इनको फोकस बनाकर इनको विलेन बना रही हैं। उनको सजा मिलनी चाहिए।



विनेश फोगाट के आरोप पर उठाए सवाल



कुलदीप सिंह ने कहा कि विनेश फोगाट के आरोप पर जांच की तो पता चला कि जिस दिन की घटना बताई जा रही है उस दिन बृजभूषण शरण सिंह तुर्की गए ही नहीं थे। उन्होंने कहा कि पहले 10 महिला पहलवान थी उसके बाद संख्या बढ़ती चली गई। उन्होंने इस पूरे प्रकरण को हरियाणा की राजनीति से जुड़ा हुआ बताया।


Wrestlers protest in Delhi दिल्ली में पहलवानों का धरना Rajput Manch came in support of Brij Bhushan warning to Rakesh Tikait Khap Rajput Manch said do not insult the MP बृजभूषण के समर्थन में आया राजपूत मंच राकेश टिकैत खाप को चेतावनी राजपूत मंच बोला सांसद का अपमान ना करें