/sootr/media/post_banners/315704ddd5ac62bbd58d075705b8917f3714fa7e2361906d6f4e4779d356228b.jpeg)
NEW DELHI. संसद में चल रहे मानसून सत्र का आज 12वां दिन है। राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे को बीच राज्यसभा सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी है। वहीं लोकसभा में फिलहाल कार्यवाही जारी है। मणिपुर मुद्दे को लेकर संसद में आज भी हंगामा हुआ। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लोकसभा में इंटर-सर्विसेज ऑर्गनाइजेशंस (आदेश, नियंत्रण और अनुशासन) बिल 2023 पेश किया, जिसे चर्चा के बाद मंजूरी दे दी गई। वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (संशोधन) बिल पेश करेंगे।
राज्यसभा 7 अगस्त तक स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई विपक्ष सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा नहीं थमता देख सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी। अब अगली सुनवाई 7 अगस्त को होना तय हैं।
इंटर-सर्विसेज ऑर्गनाइजेशंस बिल लोकसभा में पास
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लोकसभा में इंटर-सर्विसेज ऑर्गनाइजेशंस (आदेश, नियंत्रण और अनुशासन) बिल पेश किया, चर्चा के बाद इस बिल को मंजूरी दे दी गई। राजनाथ सिंह ने इंटर-सर्विसेज पर लोकसभा में कहा कि “यह विधेयक हमारे सशस्त्र बलों के तीनों अंगों में एकीकरण और एकजुटता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ताकि वे एकजुट और एकीकृत तरीके से भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो सके।”
BJP सांसदों पर बरसे राज्यसभा जगदीप धनखड़
राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जैसे ही बोलने के लिए उठे तो सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही BJP सांसद राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ हुए अपराध पर चर्चा की मांग करने लगे। नारेबाजी पर सभापति धनखड़ ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई और सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।