NEW DELHI. संसद के मानसून सत्र के 14वें दिन आज गुरुवार को दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है। राज्यसभा में कार्यवाही के शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ विपक्षी सांसदों के व्यवहार से जमकर नाराज हुए और कुर्सी से उठकर बाहर चले गए। इसके बाद उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने राज्यसभा की कार्यवाही को आगे बढ़ाया।
विनेश फोगाट के मामले में हंगामा
दरअसल, राज्यसभा में कार्यवाही के शुरू होते ही विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने का मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने विनेश फोगाट का मामला को उठाने जा रहे थे। लेकिन उन्हें उसकी अनुमति नहीं दी गई, इसके बाद विपक्ष के नेताओं जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।
नारेबाजी को लेकर सभापति भड़क उठे। इसके बाद टीएमसी के डेरेक ओब्रायन ने यह मुद्दा को उठाने कोशिश की तो सभापति ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने दोबारा ऐसा किया तो सदन से बाहर कर दिया जाएगा। इसके बाद विपक्षी दलों ने हंगामा करते हुए सदन से वॉक आउट कर दिया।
कुर्सी छोड़कर चले गए सभापति धनखड़
नाराज सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यहां आज जो हुआ, वह सही नहीं है। मुझे नहीं, सभापति के पद को चुनौती दी जा रही है। विपक्षी नेता मेरे खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं। न्यूज पेपर में मेरे खिलाफ लिखा गया है। सदन में मेरा अपमान किया जा रहा है।
सदन में कई सीनियर नेता हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी में उनके दल के सदस्य अपमान करते हैं। यह मेरा नहीं, सभापति पद का अपमान हैं। ऐसे में मैं यहां असहज महसूस कर रहा हूं। इस दौरान उन्होंने हाउस का सही समर्थन नहीं मिलने की बात भी कही। ये बातें कहते हुए सभापति सीट से उठे और चले गए।
जयराम रमेश ऐसा आचरण ठीक नहीं
इससे पहले सभापति जगदीप धनखड़ जब अपनी बात रख रहे थे इस दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कुछ कह दिया जिस पर सभापति ने कहा कि ‘सदन की गरिमा को कम मत करिए। सदन में अमर्यादित आचरण मत करिए, जयराम रमेश हंसे नहीं। अब मेरे पास एक ही विकल्प है।
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिया जवाब
विपक्ष के सवालों पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि विनेश फोगट के साथ पूरा देश खड़ा है। पीएम मोदी ने कल उन्हें 'चैंपियन ऑफ चैंपियंस' कहा था, पीएम की आवाज 140 करोड़ जनता की आवाज है। नड्डा ने आगे कहा कि दुर्भाग्य से हम इस मामले को पक्ष और विपक्ष में बांट रहे हैं। विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। जेपी नड्डा ने कहा कि आश्वस्त करते हुए कहा कि भारत सरकार, खेल मंत्रालय और आईओसी ने सभी मंचों पर इसका समाधान करने की कोशिश की है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक