केंद्र सरकार ( modi government ) वक्फ संशोधन विधेयक ( Wakf Amendment Bill ) को लोकसभा ( Lok Sabha ) में पेश कर चुकी है। अब वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा (Rajya Sabha ) में पेश किया जाएगा। हालांकि एनडीए (NDA ) के पास लोकसभा में बहुमत है, लिहाजा उसे विधेयक को यहां पास कराने में दिक्कत नहीं होगी।
राज्यसभा में NDA की ताकत
राज्यसभा (Rajya Sabha ) में 234 सांसद हैं। इसमें बीजेपी के 96 सांसद और इसके सहयोगी दलों के साथ NDA की सदस्य संख्या 113 है। छह मनोनीत सदस्यों को मिलाकर एनडीए के सांसदों की संख्या 119 हो जाती है, जबकि बहुमत के लिए केवल 117 सांसदों का समर्थन जरुरी है।
गर्भकाल…
मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
राज्यसभा में क्या है विपक्ष की ताकत
राज्यसभा ( Rajya Sabha ) में कांग्रेस के 27 सदस्य हैं और इसके सहयोगी दलों के 58 सदस्य हैं। इनके जुड़ने से विपक्षी गठबंधन (Opposition coalition ) के सदस्यों की संख्या 85 हो गई है।
बढ़ सकती है NDA की सदस्य संख्या
हाल ही में बीजद के सांसद सुजीत कुमार ( Sujeet Kumar ) बीजेपी में शामिल हो गए थे। उनके उपचुनाव जीतने की उम्मीद है। क्योंकि ओडिशा विधानसभा ( odisha assembly ) में उनके पास पर्याप्त समर्थन हैं। ऐसे ही वाईएसआरसीपी ( YSRCP ) के दो सदस्य एम वेंकटरमण राव (M Venkataramana Rao ) और बी मस्तान राव (B Mastan Rao ) ने पिछले महीने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं। उम्मीद हैं कि ये लोग बीजेपी के सहयोगी टीडीपी में शामिल हो सकते हैं। आपको बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir ) से राज्यसभा में चार सीटें खाली हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 4 सीटें खाली है। वहीं ओडिशा में भी एक सीट खाली है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक