राज्यसभा : NDA को Wakf Amendment Bill पारित कराने में नहीं आएगी परेशानी, जानें क्या है एनडीए की ताकत

NDA सरकार ने हाल ही में लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया है। अब विधेयक को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। राज्यसभा में NDA की ताकत में इजाफा हुआ है, इसलिए उम्मीद जताई जा रही है यह बिल उच्च सदन में आसानी से पास हो सकता है...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-07T162042.809
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्र सरकार ( modi government ) वक्फ संशोधन विधेयक ( Wakf Amendment Bill ) को लोकसभा ( Lok Sabha ) में पेश कर चुकी है। अब वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा (Rajya Sabha ) में पेश किया जाएगा। हालांकि एनडीए (NDA ) के पास लोकसभा में बहुमत है, लिहाजा उसे विधेयक को यहां पास कराने में दिक्कत नहीं होगी।

राज्यसभा में NDA की ताकत

राज्यसभा (Rajya Sabha ) में 234 सांसद हैं। इसमें बीजेपी के 96 सांसद और इसके सहयोगी दलों के साथ NDA की सदस्य संख्या 113 है। छह मनोनीत सदस्यों को मिलाकर एनडीए के सांसदों की संख्या 119 हो जाती है, जबकि बहुमत के लिए केवल 117 सांसदों का समर्थन जरुरी है। 

गर्भकाल…

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867 

राज्यसभा में क्या है विपक्ष की ताकत

राज्यसभा ( Rajya Sabha ) में कांग्रेस के 27 सदस्य हैं और इसके सहयोगी दलों के 58 सदस्य हैं। इनके जुड़ने से विपक्षी गठबंधन (Opposition coalition ) के सदस्यों की संख्या 85 हो गई है।

बढ़ सकती है NDA की सदस्य संख्या

हाल ही में बीजद के सांसद सुजीत कुमार ( Sujeet Kumar ) बीजेपी में शामिल हो गए थे। उनके उपचुनाव जीतने की उम्मीद है। क्योंकि ओडिशा विधानसभा ( odisha assembly ) में उनके पास पर्याप्त समर्थन हैं। ऐसे ही वाईएसआरसीपी ( YSRCP ) के दो सदस्य एम वेंकटरमण राव (M Venkataramana Rao ) और बी मस्तान राव (B Mastan Rao ) ने पिछले महीने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं। उम्मीद हैं कि ये लोग बीजेपी के सहयोगी टीडीपी में शामिल हो सकते हैं। आपको बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir ) से राज्यसभा में चार सीटें खाली हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 4 सीटें खाली है। वहीं ओडिशा में भी एक सीट खाली है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sandeep mishr

 

 

CONGRESS केंद्र सरकार लोकसभा राज्यसभा NDA वक्फ संशोधन विधेयक Wakf Amendment Bill