/sootr/media/media_files/6xAfj4cE1VU9NOfIoS32.jpg)
भारतीय शेयर बाजार के 'बिग बुल' माने जाने वाले दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh Jhunjhunwala ) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ( Rekha Jhunjhunwala ) एक बार फिर से चर्चा में हैं। वह जिस कंपनी में पैसा डाल देती हैं, उसके शेयर आसमान छूने लगते हैं। रेखा ने 31 मार्च 2024 को खत्म हुए मार्च क्वार्टर के बाद डिविडेंड के जरिए करीब 224 करोड़ रुपए का इनकम कमाया है। इंवेस्टर रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो की वैल्यू करीब 37,831 करोड़ रुपए है। ( Rekha Jhunjhunwala Dividend Income )
इन कंपनियों से हासिल की डिविडेंड इनकम
- टाइटन- 52.23 करोड़ रुपए
- केनरा बैंक- 42.37 करोड़ रुपए
- वैलोर एस्टेट- 27.50 करोड़ रुपए
- एनसीसी- 17.24 करोड़ रुपए
- टाटा मोटर्स- 12.84 करोड़ रुपए
इसके अलावा रेखा को CRISIL, Escorts Kubota, Fortis Healthcare, Geojit Financial Services, The Federal Bank सहित अन्य कंपनियों से भी उन्हें 72.49 करोड़ रुपए का लाभांश मिला है। रेखा झुनझुनवाला के पास कई कंपनियों की हिस्सेदारी है। रेखा को देश के दिग्गज निवेशकों में गिना जाता है।
इन बड़ी कंपनियों में रेखा की हिस्सेदारी
- टाइटन कंपनी- 5.4 फीसदी हिस्सा, कीमत 16,215 करोड़ रुपए
- टाटा मोटर्स- 1.3 फीसदी हिस्सा, कीमत 4,042 करोड़ रुपए
- मेट्रो ब्रांड्स- 3,059 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी