मोदी ही बनेंगे प्रधानमंत्री, सारे काम कर के ही जाएंगे, राष्ट्रपति भी बनेंगे, जानें किसान नेता राकेश टिकैत ने ऐसा क्यों कहा?

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मोदी ही बनेंगे प्रधानमंत्री, सारे काम कर के ही जाएंगे, राष्ट्रपति भी बनेंगे, जानें किसान नेता राकेश टिकैत ने ऐसा क्यों कहा?

NEW DELHI. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों ने अपनी कमर कस ली हैं। पार्टियां अपने संगठन में बदलाव से लेकर काम करने के तरीकों में धार लाने में जुट गई हैं। इसी के साथ आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो गया है। इस बीच सरकार के विरोध में खड़े किसान नेता राकेश टिकैत भी आंदोलनों में सक्रिय हैं और इस समय वो प्रदर्शन कर रहे पहलवालों के समर्थन में हैं। वे सरकार पर लगातार निशाना साधते हुए सवाल पूछ रहे हैं। ऐसे में टिकैत ने एक 'प्रेस कॉन्फ्रेंस' के दौरान 2024 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा, का सवाल पूछा गया तो वे बोले- नरेंद्र मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। हालांकि उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेंगे क्योंकि वो बीच में ही हट जाएंगे। उन्हें देश का अगला राष्ट्रपति भी बनना है। टिकैत ने कहा कि मोदी सारे काम कर के ही जाएंगे।



जिसने देश के सिस्टम पर कब्जा कर लिया, वही प्रधानमंत्री बनेगा...



राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी में से किसे देश का अगला प्रधानमंत्री बनना चाहिए? इस सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा- हमारे कहने से कौन किसे प्रधानमंत्री बना रहा है। दोनों में से जनता जिसे चुनेगी वो देश का अगला प्रधानमंत्री बनेगा। उन्होंने कहा कि जिसने देश के सिस्टम पर कब्जा कर लिया, वही प्रधानमंत्री बनेगा।



ये खबर भी पढ़िए...






जो उम्मीदवार हार गया उसे जीत का सर्टिफिकेट दे दिया 



किसान नेता टिकैत ने ईवीएम मशीन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब ईवीएम का सवाल ही नहीं रह गया है। चुनाव में तो उम्मीदवार हार गया उसे जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया। उत्तर प्रदेश में किसानों का ज्यादा हितैषी कौन है? इसपर राकेश टिकैत ने कहा- आंदोलन होते रहते हैं. जिस मुख्यमंत्री को काम करने का पावर रहती है वो हमेशा ठीक रहते हैं, लेकिन अगर मुख्यमंत्री के ऊपर भी कोई होगा और ऊपर वाले से पूछ कर काम करेगा तो वो काम नहीं कर पाएगा।

 


Farmer leader Rakesh Tikait पॉलिटिकल न्यूज Political News पीएम पर बोले राकेश राकेश टिकैत का सरकार पर निशाना किसान नेता राकेश टिकैत Rakesh said on PM Rakesh Tikait target government