मनीष गोधा, JAIPUR. अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव (Ayodhya Ram Temple) के अवसर पर केंद्र सरकार की ओर से आधे दिन का अवकाश घोषित किए जाने के बाद राजस्थान सरकार ने भी सभी सरकारी कार्यालय स्कूल (Ram Mandir Inauguration States Holiday List) और कॉलेज में 22 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे तक अवकाश घोषित किया है। राज्य सरकार की ओर से इस बारे में आदेश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि गुरुवार शाम पार्टी के विधायकों की बैठक में विधायकों ने पूरे दिन के अवकाश की मांग भी की है, लेकिन बताया जा रहा है कि सरकार आधे दिन का अवकाश ही रखेगी।
राजस्थान में आधे दिन का अवकाश
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे तक पूरा हो जाएगा। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने सोमवार 22 जनवरी को फर्स्ट हाफ में यानी दोपहर 2:00 बजे तक के लिए अवकाश घोषित किया है। राजस्थान सरकार ने भी शुक्रवार देर रात दोपहर 2 बजे तक का अवकाश घोषित कर दिया है। हालांकि जब दिन में कैबिनेट की मीटिंग के बाद ब्रीफिंग करने वाले मंत्रियों से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि अवकाश के बारे में कैबिनेट की बैठक में कुछ चर्चा नहीं हुई है और सामान्य दिनों की तरह कामकाज होगा। उसे समय तक केंद्र सरकार के आदेश सामने नहीं आए थे। केंद्र सरकार की ओर से आदेश जारी होने के बाद ही राजस्थान सरकार ने भी आदेश जारी किया है।
मध्य प्रदेश में रहेगा हाफ डे
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने 22 जनवरी को राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मध्य प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में आधे दिन का ऐलान किया है। अवकाश दोपहर ढाई बजे तक रहेगा। इसके अलावा उस दिन प्रदेश में ड्राई डे रहेगा।
छत्तीसगढ़ में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की वजह से छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। उस दिन प्रदेश में ड्राई डे रहेगा। इस दिन पूरे छत्तीसगढ़ में शराब बेचने पर प्रतिबंध है।