मंगलवार से आम लोगों के लिए खुलेगा मंदिर, राहुल को मंदिर जाने से रोका, जी-सोनी का मर्जर कैंसिल

author-image
The Sootr
New Update
मंगलवार से आम लोगों के लिए खुलेगा मंदिर, राहुल को मंदिर जाने से रोका, जी-सोनी का मर्जर कैंसिल

भोपाल. मंगलवार से आम लोगों के लिए खुलेगा मंदिर, राहुल को मंदिर जाने से रोका, जी-सोनी का मर्जर कैंसिल होने सहित सोमवार की बड़ी खबरें

मंगलवार से आम लोगों के लिए खुलेगा मंदिर

अयोध्या में 6 दिन चले अनुष्ठान के बाद सोमवार को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई। शाम को राम की पैड़ी पर एक लाख से ज्यादा दीए जलाकर दीपोत्सव मनाया गया। मंगलवार से भक्तों के लिए रामलला का मंदिर खोल दिया जाएगा।

मोदी का भाषण राम-राम से शुरू, जय सियाराम पर खत्म

अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को पूरी हो गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने 35 मिनट के संबोधन में 114 बार राम का जिक्र किया। उन्होंने राम-राम से शुरू शुरुआत करते हुए जय सियाराम के साथ बात खत्म की।

राहुल को मंदिर जाने से रोका, विवाद

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी का सोमवार असम के श्रीश्री शंकर देव मंदिर जाने का कार्यक्रम था, लेकिन प्रशासन ने उन्हें करीब 17 किलोमीटर पहले ही हैबोरगांव में रोक लिया। इससे नाराज राहुल कार्यकर्ताओं के साथ हैबरगांव में ही धरने पर बैठ गए थे।

जी-सोनी का मर्जर कैंसिल

जी के साथ सोनी ने अपना मर्जर कैंसिल कर दिया है। सोनी ने मर्जर खत्म करने के लिए जी से करीब 748 करोड़ रुपए की फीस मांगी हैं। वहीं जी सोनी के खिलाफ लीगल एक्शन की तैयारी कर रहा है।

लखनऊ में ठंड को देखते हुए ऑनलाइन क्लासेस का आदेश

देश के उत्तरी हिस्से में कड़ाके की ठंड को देखते हुए लखनऊ में 27 जनवरी तक ऑनलाइन क्लासेस चलाने का आदेश जारी किया गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी Rahul Gandhi India Jodo Nyaya Yatra Ram temple will open from Tuesday Narendra Modi's speech in Ayodhya Consecration of Ram Lalla in Ayodhya Rahul Gandhi stopped from going to the temple राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोका मंगलवार से खुलेगा राम मंदिर नरेंद्र मोदी का अयोध्या में भाषण अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा PM Narendra Modi राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा