अयोध्या में राम मंदिर में 5 साल के बालक रूप में विराजेंगे रामलला, धनुष-बाण लिए होगी मूर्ति, मैसुरु के अरुण योगीराज तराशेंगे

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
अयोध्या में राम मंदिर में 5 साल के बालक रूप में विराजेंगे रामलला, धनुष-बाण लिए होगी मूर्ति, मैसुरु के अरुण योगीराज तराशेंगे

AYODHYA. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए भगवान श्रीराम की मूर्ति श्याम शिला (ब्लैक स्टोन) को तराशकर बनाई जाएगी। यह मूर्ति पांच साल के बालक के स्वरूप की होगी। इस मूर्ति को  मैसुरु के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज बनाएंगे। रामलला की मूर्ति के आकार के बारे में  श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की बैठक में अंतिम रूप दिया गया।



मूर्ति की ऊंचाई पांच फुट होगी



श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य विश्व तीर्थ प्रपन्नाचार्य ने बुधवार, 19 अप्रैल को बताया कि ट्रस्ट की दो दिनी बैठक में मूर्ति के स्वरूप को अंतिम रूप दिया गया। प्रपन्नाचार्य ने बताया कि भगवान राम की मूर्ति की संरचना इस तरह होगी जैसे पांच साल के बालक के चेहरे और शरीर की होती है। खड़ी मुद्रा में भगवान के बाएं कंधे पर धनुष होगा। मूर्ति की ऊंचाई करीब 5 फुट होगी प्रपन्नाचार्य ने बताया कि कर्नाटक के करकर और हेगे देवेन कोटे गांवों से अयोध्या लाई गई शिलाओं से मूर्ति को तराशा जाएगा। मूर्तिकार अरुण तय करेंगे कि किस शिला से मूर्ति बनाई जाए।



ये भी पढ़ें...






वासुदेव कामत के चित्र के आधार पर बनेगी मूर्ति



ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि संतों, भूवैज्ञानिकों, मूर्तिकारों, हिंदू शास्त्रों के विशेषज्ञों और ट्रस्ट पदाधिकारियों के परामर्श के बाद ‘कृष्ण शिला’ का चयन किया गया। देश के 5 चित्रकार मूर्तिकारों की कमेटी ने पुणे के प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामत के चित्र पर सहमति जताई है। इसी चित्र के आधार पर मूर्ति को आकार दिया जाएगा।



publive-image



सुभाष चंद्र बोस, शंकराचार्य की मूर्ति बना चुके हैं अरुण



37 वर्षीय अरुण योगीराज मैसूर महल के कलाकारों के परिवार से आते हैं। वे पांचवीं पीढ़ी के मूर्तिकार हैं। उन्होंने 2008 में मैसूर विश्वविद्यालय से एमबीए किया, फिर एक निजी कंपनी के लिए काम किया। फिर इस पेशे में आए। हालांकि मूर्तियां बनाने की तरफ उनका झुकाव बचपन से था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके काम की तारीफ कर चुके हैं। उनकी बनाई सुभाष चंद्र बोस की 28 फुट ऊंची प्रतिमा दिल्ली में, आदि शंकराचार्य की 12 फुट ऊंची प्रतिमा केदारनाथ में और महाराजा जयचामराजेंद्र वाडियार की 14.5 फुट की प्रतिमा मैसूर में स्थापित है।


श्रीराम मंदिर अयोध्या Ramlala in Ayodhya Shriram temple Ayodhya child form in Ram temple idol in child form in the temple idol of Ramlala will be in child form अयोध्या में रामलला राम मंदिर में बाल स्वरूप मंदिर में बाल स्वरूप में मूर्ति बाल स्वरूप में होगी रामलला की मूर्ति