पानीपत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक का भागवत और होसबाले ने किया शुभारंभ, सभा में तीन प्रस्ताव लाए जाएंगे

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
पानीपत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक का भागवत और होसबाले ने किया शुभारंभ, सभा में तीन प्रस्ताव लाए जाएंगे

PANIPAT. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा बैठक का शुभारंभ सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया। बैठक का आयोजन पानीपत जिला के समालखा में 12 से 14 मार्च तक जा रहा है।



कार्यक्रम के ये होंगे मुख्य उद्देश्य



अखिल भारतीय सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने बताया कि अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में तीन प्रस्ताव लाए जाएंगे। 




  • पहला सामाजिक समरसता का होगा। इसमें भारत के विकास की नीति बनाई जाएगी। इसमें समाज का सहयोग और समाज के कार्यों की नीति बनाई जाएगी।


  • दूसरा सर्व धर्म होगा। इसमें सबको जोड़ने का प्रस्ताव रहेगा। भगवान महावीर के परिनिर्वाण के जीवन संदेश और स्वामी दयानंद सरस्वती के जन्म शताब्दी वर्ष के बारे में लोगों को बताना भी उद्देश्य रहेगा। आरएसएस की शाखाओं में अब महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा। इस पर भी चर्चा की जाएगी।



  • ये खबर भी पढ़ें...






    42 हजार 613 स्थानों पर चलती है दैनिक शाखाएं 



    वैद्य ने कहा कि महिलाओं को 'शाखाओं' से जोड़ने पर बैठक में चर्चा होगी। उन्‍होंने बताया कि 42 हजार 613 स्थानों पर 68 हजार 651 दैनिक शाखाएं चल रही हैं। इनमें 26 हजार 877 साप्ताहिक बैठकें होती हैं। 10 हजार 412 संघ मंडली हैं। 2020 की तुलना में 6 हजार 160 शाखांए बढ़ी हैं। साप्ताहिक बैठकें 32 प्रतिशत बढ़कर 6 हजार 543 हो गई हैं। संघ मंडली में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई। संघ देश भर में 7 हजार 355 स्थानों पर मौजूद है।



    मुलायम, शरद और शांति भूषण को दी श्रद्धांजलि



    सभा के दौरान समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव, समाजवादी नेता शरद यादव और वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण को श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी, अभिनेता-फिल्म निर्माता सतीश कौशिक को भी याद किया गया। बैठक के पहले सत्र में, आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने उन सभी प्रसिद्ध हस्तियों के नाम पढ़े, जिनका पिछले एक साल में निधन हो गया।



    संघ से से जुड़ने की 7.25 लाख रिक्वेस्ट आई



    आरएसएस से देश भर से जुड़ने वालों का सिलसिला जारी है। प्रमुख के मुताबिक संघ की वेबसाइट RSS के माध्यम से वर्ष 2017 से वर्ष 2022 तक 7 लाख 25 हजार लोगों ने जुड़ने को लेकर रिक्वेस्ट डाली। यानी 1.20 लाख प्रति वर्ष। इनमें से ज्यादा की उम्र 20 से 35 वर्ष के बीच है। 75% का संघ से जुड़ने का मकसद समाज सेवा करना है।


    Rashtriya Swayamsevak Sangh RSS meeting in Panipat RSS meeting started Sarsanghchalak Mohan Bhagwat Sarkaryavah Dattatreya Hosabale राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पानीपत में RSS की बैठक RSS की बैठक का शुभारंभ