/sootr/media/post_banners/f97631f5b70d3f2b21b9be0c1c81312d7bc1079d49ac5f9d6a8e763ce9cae72e.png)
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने 29 सितंबर को इन फैसलों की जानकारी दी। अनुराग ठाकुर ने बताया कि केन्द्र सरकार ने रतलाम-नीमच (Ratlam-Neemach) के बीच के रेलवे ट्रैक को डबल करने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 1095.88 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। 2024-25 तक इस ट्रैक को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।
रोजगार मिलेगा, कनेक्टिविटी सुधरेगी
आर्थिक मामलों संबंधी मंत्रिमंडल समिति ने नीमच-रतलाम की करीब 132.92 किलोमीटर खंड के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दी है। इसके निर्माण के दौरान लगभग 31.90 लाख दिनों का प्रत्यक्ष रोजगार (Employment) पैदा होगा। इस परियोजना से कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक दृष्टि से विकास होगा। परियोजना से इस क्षेत्र में पर्यटन भी बढ़ेगा।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नीमच-रतलाम रेल लाइन के दोहरीकरण की मंजूरी दी
इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 1,095.88 करोड़ रुपये और बढ़ी हुई/कार्य समापन लागत 1,184.67 करोड़ रुपये होगी
विवरण: https://t.co/xBsKHyNoz9#CabinetDecisionspic.twitter.com/O2QQqNQ4Od
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) September 29, 2021
यह होगा फायदा
- नई ट्रेनें चलाई जा सकेंगी। ट्रेनों की संख्या बढ़कर 30 से अधिक हो जाएगी।
पीएम पोषण योजना के लिए 1.31 लाख करोड़
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि देश के 11 लाख 20 हजार से अधिक करोड़ों विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री पोषण योजना (PM Poshan Yojana) का लाभ दिया जाएगा। केंद्र की इस योजना के तहत दोपहर का भी भोजन दिया जाएगा जो पहले से चला आ रहा है। ये योजना पांच साल तक चलेगी और इसके लिए 1.31 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पीएम पोषण योजना में बाकी मिड-डे मील योजना समाहित हो जाएगी। ये योजना राज्य सरकार के सहयोग से चलाई जाएगी लेकिन इसमें अधिक योगदान केंद्र सरकार का होगा।