प्लान: हजार करोड़ से होगा रतलाम-नीमच रेलवे ट्रैक डबल, मिड-डे मील के लिए PM पोषण योजना

author-image
एडिट
New Update
प्लान: हजार करोड़ से होगा रतलाम-नीमच रेलवे ट्रैक डबल, मिड-डे मील के लिए PM पोषण योजना

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने 29 सितंबर को इन फैसलों की जानकारी दी। अनुराग ठाकुर ने बताया कि केन्द्र सरकार ने रतलाम-नीमच (Ratlam-Neemach) के बीच के रेलवे ट्रैक को डबल करने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 1095.88 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। 2024-25 तक इस ट्रैक को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।

रोजगार मिलेगा, कनेक्टिविटी सुधरेगी

आर्थिक मामलों संबंधी मंत्रिमंडल समिति ने नीमच-रतलाम की करीब 132.92 किलोमीटर खंड के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दी है। इसके निर्माण के दौरान लगभग 31.90 लाख दिनों का प्रत्यक्ष रोजगार (Employment) पैदा होगा। इस परियोजना से कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक दृष्टि से विकास होगा। परियोजना से इस क्षेत्र में पर्यटन भी बढ़ेगा। 

यह होगा फायदा

  • नई ट्रेनें चलाई जा सकेंगी। ट्रेनों की संख्या बढ़कर 30 से अधिक हो जाएगी। 

  • माल लदान में 50 प्रतिशत तक का इजाफा होगा, जिससे रेलवे का राजस्व बढ़ेगा। नीमच और चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में 10-12 सीमेंट फैक्टरियां हैं।
  • मालगाड़ियों या पैसेंजर ट्रेन को क्रॉसिंग लिए पैसेंजर ट्रेन को स्टेशन पर नहीं खड़ा रहना पड़ेगा। यात्री गाड़ियां समय पर चल सकेगी।   
  • पीएम पोषण योजना के लिए 1.31 लाख करोड़

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि देश के 11 लाख 20 हजार से अधिक करोड़ों विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री पोषण योजना (PM Poshan Yojana) का लाभ दिया जाएगा। केंद्र की इस योजना के तहत दोपहर का भी भोजन दिया जाएगा जो पहले से चला आ रहा है। ये योजना पांच साल तक चलेगी और इसके लिए 1.31 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पीएम पोषण योजना में बाकी मिड-डे मील योजना समाहित हो जाएगी। ये योजना राज्य सरकार के सहयोग से चलाई जाएगी लेकिन इसमें अधिक योगदान केंद्र सरकार का होगा।

    The Sootr Modi cabinet ratlan and neemach ratlam railway track double neemach and ratlam connectivity मिड-डे मील PM पोषण योजना नीमच रेलवे ट्रैक डबल