महादेव गेमिंग ऐप का ऑनर रवि उप्पल दुबई में अरेस्ट, सौरव चंद्राकर की लोकेशन भी पुलिस को मिली

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
महादेव गेमिंग ऐप का ऑनर रवि उप्पल दुबई में अरेस्ट, सौरव चंद्राकर की लोकेशन भी पुलिस को मिली

BHOPAL. ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप महादेव के मामले में भारत को एक बड़ी कामयाबी मिली है। महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के दो मुख्य मालिकों में से एक रवि उप्पल को दुबई में हिरासत में ले लिया गया है। दूसरे आरोपी सौरभ चंद्राकर की तलाश जारी है।

दुबई में पकड़ा गया महादेव ऐप का मालिक

दरअसल रवि के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। रवि के अलावा दो अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब पुलिस दूसरे आरोपी सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। सौरभ महादेव ऐप का दूसरा प्रमोटर है।

सौरव की लोकेशन भी ट्रेस

जानकारी के अनुसार सौरव की लोकेशन भी पुलिस ने ट्रेस कर ली है। भारतीय एजेंसियां दुबई में एक्टिव हैं। माना जा रहा है कि सौरभ की भी गिरफ्तारी जल्दी हो सकती है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी अब रवि उप्पल को भारत लाने के लिए दुबई के अधिकारियों के संपर्क में हैं। भारत में बैन होने की वजह से रवि और सौरभ दुबई में इस ऐप को चलाते है।

पहले ये काम करते थे सौरभ और रवि

सौरभ छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। वह रायपुर में रहकर जूस सेंटर चलाता था। इसके बाद वह सट्टेबाजी में शामिल हुआ। दावा किया जाता है कि सौरव और रवि के पास 6000 करोड़ से ज्यादा है।

भारत में बैन है महादेव ऐप

महादेव बुक ऐप सट्टेबाजी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है। महादेव ऑनलाइन बुक पोकर, कार्ड गेम, चांस गेम, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल ,समेत कई अन्य पर सट्टेबाजी जैसे लाइव गेम में सट्टेबाजी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म देता है। हालांकि इसे भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है।

ईडी ने 14 लोगों को बनाया है आरोपी

बता दें, सौरभ चंद्राकर और रवि ने एक बयान में महादेव ऐप और सट्टेबाजी घोटाले में शामिल होने से साफ इनकार किया है। उन्होंने इसकी जिम्मेदारी शुभम सोनी पर डाल दी। दुबई में बैठे प्रमोटर्स पर 60 से ज्यादा अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप के जरिए घोटाले को अंजाम देने का आरोप है। ईडी ने दावा किया कि ये तकरीबन 6 हजार करोड़ का घोटाला है। इस मामले में ईडी ने 14 लोगों को आरोपी बनाया है। इस लिस्ट में रवि, सौरभ चंद्राकर, अनिल दम्मानी, नीरज आहूजा, विकास छाबडि़या,पवन नत्थानी, चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, सुनिल दम्मानी, विशाल आहूजा, सृजन एसोसिएट के संचालक पूनाराम वर्मा, शिवकुमार वर्मा और यशोदा वर्मा के नाम शामिल है।





National News नेशनल न्यूज Mahadev online betting app Mahadev App Owner Ravi Uppal detained Mahadev online betting app Owner Mahadev app Owner Ravi Uppal Ravi Uppal arrested in Dubai महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ऑनर महादेव ऐप का ऑनर रवि उप्पल रवि उप्पल दुबई में अरेस्ट