बीएडी डिग्रधारी टीचरों की भर्ती निरस्त , महुआ पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस

कैश फॉर क्वेरी केस में सांसदी गंवाने वालीं महुआ मोइत्रा की परेशानी बढ़ने, असिस्टेंट टीचर भर्ती प्रक्रिया में बीएड उम्मीदवारों की नियुक्ति को निरस्त करने के आदेश सहित मंगलवार की प्रमुख खबरें....

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Recruitment of BAD degree teachers cancelled money laundering case against Mahua the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल. कैश फॉर क्वेरी केस ( cash for query case ) में सांसदी गंवाने वालीं महुआ मोइत्रा की परेशानी बढ़ने, छत्तीसगढ़ में असिस्टेंट टीचर भर्ती प्रक्रिया में बीएड उम्मीदवारों की नियुक्ति को निरस्त करने के हाईकोर्ट के आदेश सहित मंगलवार की प्रमुख खबरें.... 

संजय सिंह को जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ( Rajya Sabha MP Sanjay Singh ) को जमानत दे दी। मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन्हें पिछले साल 4 अक्टूबर को ईडी ने गिरफ्तार किया था।

महुआ पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस

कैश फॉर क्वेरी केस में सांसदी गंवाने वालीं महुआ मोइत्रा ( Mahua Moitra ) पर CBI की FIR के आधार पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है।

बीएडी डिग्रधारी टीचरों की भर्ती निरस्त

बिलासपुर हाईकोर्ट ने असिस्टेंट टीचर भर्ती प्रक्रिया में BED उम्मीदवारों की नियुक्ति को निरस्त करने का आदेश दिया है।

बाबा रामदेव ने मांगी माफी

 पतंजलि के औषधीय उत्पादों के भ्रामक प्रचार के मामले में पतंजलि कंपनी के बाबा रामदेव ( Baba Ramdev ) ने सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी।

सोम डिस्टिलरीज के मालिक पर केस दर्ज

सोम डिस्टिलरीज (Som Distillery ) के मालिक जगदीश अरोरा पर बीजेपी का फर्जी एक्स हैंडल चलाने का केस छत्तीसगढ़ में दर्ज किया गया है।

Mahua Moitra बाबा रामदेव Rajya Sabha MP Sanjay Singh राज्यसभा सांसद संजय सिंह Baba Ramdev cash for query case कैश फॉर क्वेरी केस CBI महुआ मोइत्रा