Jio लाया सस्ते रिचार्ज, लॉन्च किए ये दो प्लान, कीमत जानकर आप हो जाएंगे खुश...

रिलायंस जियो देश में टेलीकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है। अब Jio ग्राहकों के लिए अच्छी खबर लेकर आई है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए धमाकेदार प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स के फायदे जानने के लिए नीचे ये खबर पढ़ें...

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
एडिट
New Update
Reliance Jio
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जियो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। जियो अपने यूजर्स के लिए वैल्यू प्लान लेकर आया है। इन प्लान्स के साथ रिचार्ज करने पर यूजर्स को कम पैसे खर्च कर ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी। जियो के इन 2 नए प्लान की कीमत 189 और 479 रुपए है। 

रिलायंस जियो देश में टेलीकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है। जियो के हाल की में लॉन्च हुए दो नए प्लान्स (189 और 479 रुपए )  में जियो ग्राहकों को लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है।

अब दोनों प्लान्स के बारे में जानिए...

189 रुपए का प्लान

189 रुपए के प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी है। यूजर 28 दिन तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकता हैं। इसमें पूरी वैलिडिटी के लिए 300 SMS भी मिलते हैं। इस प्लान में आपको सिर्फ 2GB डेटा मिलता है। इसके अलावा सभी जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

479 रुपए का प्लान

479 रुपए वाले नए प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी है। इसमें आपको अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलेगी। पूरी वैलिडिटी के लिए आपको 1000 SMS दिए जाते हैं। जियो के इस प्लान में 84 दिनों के लिए 6GB डेटा मिलता है।  इसमें भी आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।  

 जियो यूजर्स की टेंशन दूर

ऐसे करें इन वैल्यू प्लान से रिचार्ज

जियो के ये प्लान आपको पेटीएम, फोनपे, गूगल पे जैसे प्लेटफार्म पर नहीं दिखेंगे। अगर आपको ये प्लान रिचार्ज करना है तो सबसे पहले आपको My Jio App डाउनलोड करना होगा। ऐप डाउनलोड के बाद लॉगिन कर आप 189 और 479 रुपये वाले प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं।

पहले जियो ने दिए था झटका 

हाल की में जियो यूजर्स को नया झटका लगा था। कंपनी ने 149 और 179 के प्रीपेड रिचार्ज बंद कर दिए हैं।  यानी अब जियो की सिम को एक्टिवेट रखना और भी महंगा हो गया है।

जिया का नया रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो का नया मिनिमम वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान अब 189 रुपए का प्लान है। इसमें यूजर्स को 2GB मोबाइल डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस और जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। 

सबसे सस्ता प्लान हुआ लॉन्च

जियो के 1 जीबी डेली डाटा प्लान 209 रुपए का है। इसमें आपको 22 दिनों की वैधता मिलती है और हर रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा।  इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं.।इन सबके साथ आपको जियो ऐप बेनिफिट मुफ्त मिलेंगे।

पहले मिलते थे ये बेनिफिट्स

  • 149 रुपए वाला प्लान- इस प्लान की कीमत 149 रुपए थी। वहीं, इस प्रीपेड रिचार्ज में 14 दिनों के लिए कुल 14GB डाटा मिलता था। यानी डेली आपको 1 जीबी इंटरनेट डाटा ऑफर किया जाता था।। प्लान के साथ जियो से किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती थी।
  • 179 रुपए वाला प्लान- जियो के 1 जीबी डेली डाटा प्लान के लिए दूसरा ऑप्शन 179 रुपए का प्लान था। इसमें आपको 18 दिनों की वैधता मिलती थी और हर रोज 1 जीबी डाटा का लाभ मिलता था। यानी कि 18 दिनों में आपको 18जीबी डाटा मिलता था। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस भी दिए जा रहे थे। इन सबके साथ आपको जियो ऐप बेनिफिट मुफ्त मिलता था।

जियो का यूजर्स को पहला झटका

जियो ने इससे पहले सभी तरह के प्लान की दरों में साढ़े 12 से 25 परसेंट तक का इजाफा किया था। जियो ने कुल मिलाकर 17 प्रीपेड और 2 पोस्ट पेड प्लान की दरें बढ़ाई थी। कंपनी लगभग ढाई साल के बाद मोबाइल सेवा दरों में बढ़ोतरी की थी। कंपनी ने लगभग ढाई साल के बाद मोबाइल सेवा दरों में बढ़ोतरी की थी। इसके साथ ही कंपनी ने 5G का नया प्लान भी जारी किया है। दो नई सर्विस भी लॉन्च की हैं। 

अब इतने दाम

  • अब यूजर्स को जियो के 28 दिन वाले 155 रुपए के प्लान के लिए 189 रुपए, 209 रुपए के प्लान के लिए 249 रुपए, 239 रुपए वाले प्लान के लिए 299 रुपए, 299 रुपए वाले प्लान के लिए 349 रुपए, 349 रुपए वाले प्लान के लिए 399 रुपए और  399 रुपए वाले प्लान के लिए  449 रुपये खर्च करने होंगे। इस तरह से कंपनी रिचार्ज प्लान की दर में 20 से 22 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है।
  • जियो अब अपने 56 दिन वाले 479 और 533 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के लिए यूजर्स से क्रमशः 579 और 629 रुपए ले रही है। 84 दिन वाले 395 रुपए, 666, 719 और 999 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के लिए कंपनी अब यूजर्स से क्रमशः 479 रुपए, 799, 859 और 1199 रुपए ले रही है।  
  • अब यूजर्स को जियो के 336 दिनों वाले एनुअल प्लान के लिए 1559 की जगह 1899 रुपए खर्च करने पड़ रहे है।  
  • अब यूजर्स को 365 दिनों वाले 2999 रुपए वाले प्लान के लिए 3599 रुपए देने पड़ रहे है।  

 

 

pratibha rana

thesootr links



  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

जियो Jio New Recharge Plan 2024 Reliance Jio Launched New Value Plan Jio