/sootr/media/media_files/NggXWgB1paDAirdvNCot.jpg)
जियो यूजर्स को एक नया झटका लगने वाला है। कंपनी ने 149 और 179 के प्रीपेड रिचार्ज बंद कर दिए हैं। टैरिफ बढ़ोतरी के बाद जियो ने ये दोनों प्लान जारी रखे थे, लेकिन इनकी वैलिडिटी कम कर दी थी। अब जियो ने इन प्लान्स को पूरी तरह से हटा दिया है।
रिलायंस कंपनी ने अपने जियो के प्लेटफॉर्म से 149 रुपए और 179 रुपए वाले रिचार्ज ऑप्शन को हटा दिया है। यानी अब जियो की सिम को एक्टिवेट रखना और भी महंगा हो गया है।
जिया का नया रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो का नया मिनिमम वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान अब 189 रुपए का प्लान है। इसमें यूजर्स को 2GB मोबाइल डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस और जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है।
सबसे सस्ता प्लान हुआ लॉन्च
जियो के 1 जीबी डेली डाटा प्लान 209 रुपए का है। इसमें आपको 22 दिनों की वैधता मिलती है और हर रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं.।इन सबके साथ आपको जियो ऐप बेनिफिट मुफ्त मिलेंगे।
पहले मिलते थे ये बेनिफिट्स
- 149 रुपए वाला प्लान- इस प्लान की कीमत 149 रुपए थी। वहीं, इस प्रीपेड रिचार्ज में 14 दिनों के लिए कुल 14GB डाटा मिलता था। यानी डेली आपको 1 जीबी इंटरनेट डाटा ऑफर किया जाता था।। प्लान के साथ जियो से किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती थी।
- 179 रुपए वाला प्लान- जियो के 1 जीबी डेली डाटा प्लान के लिए दूसरा ऑप्शन 179 रुपए का प्लान था। इसमें आपको 18 दिनों की वैधता मिलती थी और हर रोज 1 जीबी डाटा का लाभ मिलता था। यानी कि 18 दिनों में आपको 18जीबी डाटा मिलता था। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस भी दिए जा रहे थे। इन सबके साथ आपको जियो ऐप बेनिफिट मुफ्त मिलता था।
जियो का यूजर्स को पहला झटका
जियो ने सभी तरह के प्लान की दरों में साढ़े 12 से 25 परसेंट तक का इजाफा किया है। जियो ने कुल मिलाकर 17 प्रीपेड और 2 पोस्ट पेड प्लान की दरें बढ़ाई हैं। कंपनी लगभग ढाई साल के बाद मोबाइल सेवा दरों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने लगभग ढाई साल के बाद मोबाइल सेवा दरों में बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही कंपनी ने 5G का नया प्लान भी जारी किया है। दो नई सर्विस भी लॉन्च की हैं।
अब इतने दाम
- अब यूजर्स को जियो के 28 दिन वाले 155 रुपए के प्लान के लिए 189 रुपए, 209 रुपए के प्लान के लिए 249 रुपए, 239 रुपए वाले प्लान के लिए 299 रुपए, 299 रुपए वाले प्लान के लिए 349 रुपए, 349 रुपए वाले प्लान के लिए 399 रुपए और 399 रुपए वाले प्लान के लिए 449 रुपये खर्च करने होंगे। इस तरह से कंपनी रिचार्ज प्लान की दर में 20 से 22 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है।
- जियो अब अपने 56 दिन वाले 479 और 533 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के लिए यूजर्स से क्रमशः 579 और 629 रुपए ले रही है। 84 दिन वाले 395 रुपए, 666, 719 और 999 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के लिए कंपनी अब यूजर्स से क्रमशः 479 रुपए, 799, 859 और 1199 रुपए ले रही है।
- अब यूजर्स को जियो के 336 दिनों वाले एनुअल प्लान के लिए 1559 की जगह 1899 रुपए खर्च करने पड़ रहे है।
- अब यूजर्स को 365 दिनों वाले 2999 रुपए वाले प्लान के लिए 3599 रुपए देने पड़ रहे है।