रक्षाबंधन पर बहनों को राहत, बुधवार से 200 रु. सस्ता होगा सिलेंडर, भोपाल में 908 में मिलेगा, उज्ज्वला योजना में 75 लाख नए कनेक्शन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
रक्षाबंधन पर बहनों को राहत, बुधवार  से 200 रु. सस्ता होगा सिलेंडर, भोपाल में 908 में मिलेगा, उज्ज्वला योजना में 75 लाख नए कनेक्शन

New Delhi. केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बुधवार से 200 रुपए की कटौती की है। इसके साथ ही दिल्ली में 1103 रुपए से घटकर 903 रुपए, भोपाल में 908, जयपुर में 906 रुपए कीमत हो जाएगी। नई कीमत 30 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन से लागू होगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओनम और रक्षाबंधन पर पीएम मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है।




— PIB India (@PIB_India) August 29, 2023



ये भी पढ़ें...



इस बार चांदनी रात में मनेगी राखी, क्या है राखी बांधने का सही मुहूर्त? जानिए भद्रा की कहानी जिसके कारण बदल रही परंपरा



33 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा



देश के 33 करोड़ ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि सरकार 75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन बांटेगी। इस साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सरकार का यह कदम काफी मायने रखता है। राजस्थान में कांग्रेस ने इसी साल 1 अप्रैल से BPL परिवारों को 500 रुपए में गैस देने की योजना लागू कर दी है। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है।



ये भी पढ़ें...



धार में बीजेपी नेता भंवर सिंह शेखावत की कांग्रेस में एंट्री से पहले ही विरोध, बदनावर चौराहे पर पोस्टर लगाकर किया विरोध



घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपए सस्ता होगा



उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी एक साल में कुल 12 एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ ले सकेंगे। घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अपना आधार नंबर एलपीजी कनेक्शन से लिंक करना होगा। बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 2016 में की गई थी। इसके तहत केंद्र सरकार गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों को रसोई गैस का कनेक्शन मुफ्त देती है। मार्च 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार सरकार ने इस योजना के तहत देश में 9 करोड़ से ज्यादा मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन बांटे हैं।



जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफ़े लगे बटनेः मल्लिकार्जुन खड़गे 




— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 29, 2023



जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली, निर्दयी मोदी सरकार, अब माताओं-बहनों से दिखावटी सद्भावना जता रही है। साढ़े 9 सालों तक ₹400 का LPG सिलेंडर, ₹1100 में बेचकर, आम आदमी की जिंदगी तबाह करते रहे, तब कोई “स्नेह भेंट” की याद क्यों नहीं आई ? बीजेपी सरकार ये जान लें कि 140 करोड़ भारतीयों को साढ़े 9 साल तड़पाने के बाद “चुनावी लॉलीपॉप” थमाने से काम नहीं चलेगा।आपके एक दशक के पाप नहीं धुलेंगे। बीजेपी लागू कमरतोड़ महंगाई का मुकाबला करने के लिए, कांग्रेस पार्टी पहली बार कई राज्यों में गरीबों के लिए केवल ₹500 का सिलेंडर करने वाली है राजस्थान सरकार इसे लागू भी कर चुकी है। मोदी सरकार ये जान लें कि 2024 में देश की परेशान जनता के ग़ुस्से को ₹200 की सब्सिडी से कम नहीं किया जा सकता।



ये भी पढ़ें...



एमपी पुलिस के अफसरों पर यूपी में केस दर्ज, इनमें 2 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी, ट्रक मालिक को झूठे केस में फंसाने का आरोप



उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी 



देश में उपभोक्ता वस्तुओं की कीमत की जानकारी देने वाली वेबसाइट गुड रिटर्नंस के अनुसार भोपाल में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर (14.3 किग्रा) का वर्तमान मूल्य 1108 रुपए 50 पैसे है। जबकि सब्सिडी वाले सिलेंडर का मूल्य 905 रुपए 50 पैसे है। उल्लेखनीय है कि सरकार उज्ज्वला योजना पर पहले से ही 200 रुपए की सब्सिडी दे रही है। यानी अब कुल सब्सिडी 400 रुपए हो जाएगी। केंद्र सरकार ने पिछले साल साफ कर दिया था कि एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ही सब्सिडी दी जाएगी।


LPG cylinder price प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Pradhan Mantri Ujjwala Yojana benefits domestic gas cylinder cheaper by Rs 200 Domestic gas cylinder prices cut प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना वालों को फायदा घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपए सस्ता घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कटौती