गुजरात में 2002 दंगों के दौरान बिलकिस बानो गैंगरेप के 11 दोषियों की सजा माफी रद्द सहित सोमवार की बड़ी खबरें

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
गुजरात में 2002 दंगों के दौरान बिलकिस बानो गैंगरेप के 11 दोषियों की सजा माफी रद्द सहित सोमवार की बड़ी खबरें

भोपाल. गुजरात में 2002 दंगों के दौरान बिलकिस बानो गैंगरेप के 11 दोषियों की सजा माफी रद्द, राजस्थान में मंत्री सुरेंद्र पाल के विधानसभा चुनाव हारने सहित सोमवार की बड़ी खबरें

अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर दिखेगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की लाइव स्क्रीनिंग अमेरिका के न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर पर भी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाइम्स स्क्वायर यह किसी भारतीय प्रोग्राम की पहली लाइव स्क्रीनिंग होगी।

बिलकिस बानो केस के आरोपियों की सजा माफी रद्द

गुजरात में 2002 दंगों के दौरान बिलकिस बानो गैंगरेप के 11 दोषियों को समय से पहले जेल से रिहा करने के राज्य सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है।कोर्ट ने कहना है कि सजा अपराध रोकने के लिए दी जाती है। गुजरात सरकार को रिहाई का फैसला लेने का कोई अधिकार नहीं है।

राजस्थान में मंत्री सुरेंद्र पाल विधानसभा चुनाव हारे

राजस्थान में विधायक चुने जाने से पहले मंत्री बनाए गए सुरेंद्र पाल सिंह टीटी चुनाव हार गए हैं। श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के रुपिंदर सिंह कुन्नर ने टीटी पर 11 हजार 261 वोटों से जीत दर्ज की।

केजीएफ वाले यश के बर्थडे पर बड़ा हादसा

केजीएफ एक्टर यश का सोमवार को 38वां जन्मदिन मना रहे उनके तीन फैंस की मौत हो गई। हादसा, कर्नाटक के एक गांव में हुआ। यश के फैंस बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए उनका एक कट आउट लगा रहे थे। इस दौरान वहां करंट फैल गया।

बीजेपी विधायक की अचानक बिगड़ी तबीयत, हालत गंभीर

सागर की देवरी विधानसभा से बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटेरिया की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें भोपाल की नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालत में सुधार न होने पर पटेरिया को दिल्ली भी भेजा जा सकता है।

बिल्किस बानो गुजरात दंगा RAM MANDIR अयोध्या Time Square Ayodhya KGF Yash Bilkis Bano Gujarat Riots राम मंदिर टाइम स्क्वायर केजीएफ यश