Rescheduled Train : रेलवे ने किया ट्रेनों के टर्मिनस और रूट्स में बदलाव, इन ट्रेनों के टिकट हुए सस्ते

भारतीय रेलवे कुछ ट्रेनों के टर्मिनस और स्ट्रक्चर के साथ रूट्स में बदलाव करने वाली है। इसको लेकर वेस्टर्न रेलवे अपडेट दिया है। इस खबर में पढ़िए रेलवे के ट्रेन से संबंधित सभी बदलाव ...।

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
Rescheduled Train
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rescheduled Train List : ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। रेलवे ने कई ट्रेनों के टर्मिनस और रूट्स में बदलाव कर दिया है। इसके साथ ही बहुत सी ट्रेनों के टिकट भी सस्ते हुए है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस या मुंबई सेंट्रल जैसे स्टेशनों से गुजरने वाली कुछ जोड़ी ट्रेनों के टर्मिनस और स्ट्रक्चर को बदलने जा रही है। इस खबर में पढ़िए रेलवे के ट्रेन से संबंधित सभी बदलाव ...।

वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि ट्रेन संख्या 19003/04 बांद्रा टर्मिनस - भुसावल खानदेश एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 09051/52 मुंबई सेंट्रल - भुसावल एक्सप्रेस का ओरिजिनेटिंग/टर्मिनेटिंग स्टेशन दादर स्टेशन में बदला जा रहा है। ट्रेन संख्‍या 19015/19016 दादर - पोरबंदर एक्सप्रेस में एक फर्स्‍ट एसी कोच जोड़ा जा रहा है।

सस्ता हुआ टिकट

लखनऊ मंडल में 24 ट्रेनें ऐसी चल रही है जिनका नंबर 1 जुलाई से बदला जाएगा और यात्रियों को इन ट्रेनों का टिकट कम दाम में मिल जाएगा। दरअसल, कोरोना के बाद कई गाड़ियों का नंबर बदलकर उन्हें स्पेशल गाड़ियों के जैसे चलाया जा रहा था। ऐसी ट्रेनों के नंबर 0 से शुरू होते हैं। इनका किराया भी ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा होता है लेकिन अब इन ट्रेनों के नंबर को वापस से बदला जा रहा है। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में पूरी जानकारी के लिए पैसेंजर्स रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

इन ट्रेनों में कम लगेगा किराया 

  • फरक्का एक्सप्रेस का नया नंबर 15733/43
  • कानपुर-लखनऊ मेमू 64214
  • लखनऊ-कानपुर मेमू 64203
  • बठिंडा-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस का नंबर 15734/44
  • अयोध्या कैंट-लखनऊ मेमू 64215
  • कानपुर-लखनऊ मेमू 64204
  • लखनऊ-कानपुर मेमू 64211
  • कानपुर-लखनऊ मेमू 64212
  • लखनऊ-अयोध्या कैंट मेमू 64216
  • उतरेटिया-कानपुर मेमू 64255
  • शिवपुर-उतरेटिया मेमू 64281
  • उतरेटिया-शिवपुर मेमू 64282 
  • प्रयागराज संगम-लखनऊ पैसेंजर 54253
  • लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर 54254
  • लखनऊ-बालामऊ पैसेंजर 54331
  • शाहजहांपुर-लखनऊ पैसेंजर 54338
  • बालामऊ-लखनऊ पैसेंजर 54332 
  • लखनऊ-शाहजहांपुर पैसेंजर 54337

इन ट्रेनों का बदल गया समय

  • ट्रेन संख्या 19003 बांद्रा टर्मिनस-भुसावल खानदेश एक्सप्रेस का टर्मिनल बांद्रा टर्मिनस की जगह दादर कर दिया है। 
  • ट्रेन संख्या 19016 पोरबंदर-दादर एक्सप्रेस में 1 जुलाई 2024 से अगली सूचना तक एक फर्स्‍ट एसी कोच जोड़ा गया है।
  • ट्रेन संख्या 19015 दादर-पोरबंदर एक्सप्रेस में 4 जुलाई 2024 से अगली सूचना तक एक फर्स्‍ट एसी कोच जोड़ा गया है।
  • ट्रेन संख्या 09052 भुसावल-दादर एक्सप्रेस 3 जुलाई 2024 से मुंबई सेंट्रल की बजाय दादर स्‍टेशन पर 5.15 बजे टर्मिनेट होगी। इन ट्रेनों को 3 जुलाई 2024 से 27 सितंबर 2024 तक विस्‍तारित किया गया है।
  • ट्रेन संख्या 19003 जो वर्तमान में प्रत्‍येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को 00.05 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्‍थान करती है, वह 4 जुलाई 2024 से प्रत्‍येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को 00.05 बजे दादर से चलेगी। इसके ठहराव के समय में कोई परिवर्तन नहीं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

Rescheduled Train सस्ते हुए ट्रेन टिकट मुंबई सेंट्रल स्टेशन बांद्रा टर्मिनस ट्रेन रूट्स चेंज